Haryanvi dancer Sapna Choudhary flaunts a 30 kg gown: हरियाणवी डांसर और एक्ट्रेस सपना चौधरी अब सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी अपने हुस्न का परचम लहराती हुई नजर आ रही हैं। फ्रांस में हो रहे कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में सपना चौधरी ने भी अपना धमाकेदार डेब्यू कर लिया है। सारा अली खान और मृणाल ठाकुर समेत इस बार सपना चौधरी भी इस बिग इवेंट में अपना दर्ज करवाया है। सपना चौधरी के चाहनेवालों के लिए ये एक बेहद बड़ी खबर है।
सपना चौधरी के लिए कान्स में डेब्यू करना किसी सपने से कम नहीं है। हरियाणवी डांसर सपना पहले ही अपनी खुशी जाहिर कर चुकी हैं। सपना ने अब अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कान्स का एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कान्स के रेड कार्पेट पर हजारों फोटोग्राफर मौजूद हैं, जो एक-एक करके सभी हसीनाओं की तस्वीरें अपने कैमरों में कैद कर रहे हैं। इसी बीच रेड कार्पेट पर सपना चौधरी भी नजर आ रही हैं।
Haryanvi dancer Sapna Choudhary flaunts a 30 kg gown: सपना चौधरी सभी को पोज देती हैं और हाथ जोड़कर अपनी भारत से होने का एहसास भी करवाती हैं। हालांकि इस दौरान इस वीडियो में देखने को मिल रहा है कि कान्स में मौजूद फोटोग्राफर सपना चौधरी की तस्वीरें करने में कुछ खास इंट्रस्टेड नजर नहीं आए। जैसे ही सपना पोज देने लगती है लोगों का ध्यान इदर-उधर होता है। वहीं सपना के साइड में मौजूद उर्वशी रौतेला पर सभी की निगाहें होती हैं।
View this post on Instagram
सपना ने ब्रूट हिंदी का वीडियो शेयर किया। फैन्स उनके लुक्स और अपीयरेंस की तारीफ कर रहे हैं। हालंकि उन्हें ट्रोल करने वालों की कमी नहीं है। एक ट्रोल ने कमेंट में लिखा, ‘टैक्सी से आई है।’ एक यूजर ने कहा, ‘ऐसी ड्रेस पहनने का क्या मतलब है कि चार लोग उसको संभालने के लिए लगे और खुद को अन्फर्टेबल फील करे।’ एक ने कहा, ‘यार ये ऐसे कपड़े क्यों पहनती है?’ एक ने कमेंट किया, ‘ये लुक नहीं जमा, सलवार सूट ही ठीक है।’ एक यूजर कहते हैं, ‘क्यों अपनी फजीहत कराने पर लगी हुई है?
Attack On Allu Arjun House : अल्लू अर्जुन के आवास…
12 hours ago