Haryanvi dancer Sapna Choudhary dances sexy wearing a backless choli: मुंबई। देश और दुनिया में फेमस हरियाणवी डांसर सपना चौधरी अपनी देसी ठुमकों के वजह से और भी ज्यादा पॉपुलर होती जा रही हैं। सपना के फैंस उनके हर एक वीडियो का बेसब्री से इंतजार करते रहते है, वहीं अब हाल ही में उन्होंने ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर उनके फैंस उन पर अपना प्यार लुटा रहे हैं। हर बार की तरह इस बार भी सपना इस वीडियो में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं।
लहंगा-चोली में लगाए ठुमके
इस वीडियो में सपना को लहंगा-चोली में देखा जा सकता है। मशहूर एक्ट्रेस और डांसर सपना चौधरी ने इस वीडियो में डार्क पर्पल कलर का लहंगा पहना हुआ है और वोहरियाणवी गाने ‘बॉम्बे आला फैशन’ पर मस्त होकर ठुमके लगाती नजर आ रही हैं। आपको बता दें, सपना चौधरी ने ये डांस अपने ही गाने पर किया है और ये सॉन्ग अभी तीन दिन पहले ही रिलीज हुआ है, इस गाने पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं।
सगी भाभी ने दहेज प्रताड़ना का लगाया था आरोप
Haryanvi dancer Sapna Choudhary dances sexy wearing a backless choli: हाल ही में सपना चौधरी काफी ज्यादा विवादों में थीं। उनकी सगी भाभी ने सपना चौधरी और उनके परिवार पर दहेज को लेकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। सपना की भाभी का कहना था कि उनके ससुराल वालों ने क्रेटा नाम की गाड़ी की डिमांड की थी। सपना की भाभी का ये भी कहना था कि बेटी के पैदा होने पर भी उनके मायकेवालों ने खूब सारा सामान दिया और कैश दिया था, लेकिन तब भी उनके ससुरालवाले संतुष्ट नहीं हुए।