मुंबई । Suriya Per Movie Fees आज साउथ सुपरस्टार सूर्या अपना 48वां जन्मदिन मना रहे है। सूर्या की गिनती तमिल सिनेमा के वन ऑफ दी बेस्ट एक्टर में होती है। एक्टर ने अपने दो दशक से भी लंबे फिल्मी करियर में 41 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उनकी 42वीं फिल्म कंगुवा होने वाली है। जिसका टीजर आज रिलीज किया गया है। सूर्या साउथ के ऐसे एक्टर है जो अपने किरदार में ढलने के लिए किसी भी हद तक जा सकते है। एक्टर ने अपने पूरे फिल्मी करियर में मास से क्लास और कंटेट ओरिएंटेड फिल्मों में काम किया है। सूर्या में कमल हासन जैसी क्लास और लीक से हटकर फिल्में भी करते है और रजनीकांत जैसी प्योर मसाला फिल्मों में भी नजर आते है।
तमिल सिनेमा के हाईएस्ट पेड
इनकी गिनती आज के टाइम में तमिल सिनेमा के टॉप और हाईएस्ट पेड एक्टर के रुप में होती है। सूर्या फिल्मी परिवार से आते है। उनके पिता साउथ फिल्मों के लीडिंग हीरो रह चुके है। उनकी माता लक्ष्मी शिवकुमार गृहणी है और कला क्षेत्र में विशेष रुचि रखती है। सूर्या के छोटे भाई कार्थी शिवकुमार भी तमिल फिल्मों के सुपरस्टार है। सूर्या की पत्नी ज्योतिका भी साउथ की दिग्गज अभिनेत्री है। फिल्मी बैकग्राउंड से आने के कारण सूर्या में एक्टिंग स्कील कूट कूट कर भरी है। सूर्या एक फिल्म के लिए 35 से 45 करोड़ रुपए चार्ज करते है।
हर तरह के किरदान निभा सकते है सूर्या
सूर्या तमिल सिनेमा के एक ऐसे एक्टर है। जो हर तरह के किरदार को बड़ी आसनी से प्ले कर सकते है। सूर्या ने तमिल फिल्मों में अपनी शुरुआत 1997 की फिल्म ‘नेरुक्कू नेर’ से की, जो वसंत द्वारा निर्देशित और मणिरत्नम द्वारा निर्मित थी। इंडस्ट्री में उनके पहले चार साल अच्छे नहीं रहे। हालांकि, अभिनेता को बड़ा ब्रेक 2001 की ड्रामा फिल्म ‘नंदा’ से मिला, जिसमें उन्होंने एक एक्स कन्विक्ट की भूमिका निभाई थी। यह फिल्म कमर्शियल रूप से सफल रही और इसे काफी आलोचनात्मक प्रशंसा मिली। सूर्या को ‘नंदा’ में उनके प्रदर्शन के लिए बेस्ट एक्टर का तमिलनाडु स्टेट फिल्म अवॉर्ड भी मिला।
सूर्या की इन फिल्मों का बॉलीवुड में बना रीमेक
अजय देवगन की सिंघम सूर्या की फिल्म सिंघम का ही रीमेक है। आमिर खान की सुपरहिट फिल्म गजनी सूर्या की तमिल मूवी गजनी का रीमेक है। अजय और अभिषेक की युवा भी सूर्या की फिल्म युवा का रीमेक है। सूर्या को जय भीम फिल्म के नेशनल अवॉर्ड भी मिला है। सूर्या कि फैन फॉलोइंगे पूरे इंडिया में है। कमल हासन, रजनीकांत, थलापति विजय और धनुष के बाद अगर कोई तमिल अभिनेता हिंदी बेल्ट में फेमस है तो सूर्या ही है।
यह भी पढ़े : कूनो नेशनल पार्क में अब नहीं दिखेंगे चीते! लगातार हो रही मौत के बाद लिया गया ये बड़ा फैसला
यह भी पढ़े : बवाल है कंगुवा का टीजर, सूर्या का फर्स्ट लुक देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे…