Happy Birthday Bobby Deol

Happy Birthday Bobby Deol: 56 वां जन्मदिन मना रहे ‘बाबा निराला’, नाइट क्लब में डीजे मैन से लेकर खलनायक तक.. ऐसा रहा ‘लॉर्ड’ बॉबी का सफर

Happy Birthday Bobby Deol: 56 वां जन्मदिन मना रहे 'बाबा निराला', नाइट क्लब में डीजे मैन से लेकर खलनायक तक.. ऐसा रहा 'लॉर्ड' बॉबी का सफर

Edited By :  
Modified Date: January 27, 2025 / 03:08 PM IST
,
Published Date: January 27, 2025 3:06 pm IST

Happy Birthday Bobby Deol: बॉलीवुड के फेमस एक्टर बॉबी देओल आज अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं। सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सितारे और फैंस उनको बर्थडे खास अंदाज में विश कर रहे हैं। 90 के दशक के पॉपुलर एक्टर्स में शुमार बॉबी देओल का जन्म 27 जनवरी 1969 को धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के घर हुआ था। बॉबी सबसे पहले ‘धर्मवीर’ फिल्म में बतौर चाइल्ड एक्टर नजर आए थे। बतौर लीड एक्टर उनकी पहली फिल्म ‘बरसात’ थी। जोकि 1995 में रिलीज हुई थी। एक समय था जब बॉबी के पास काम नहीं था तब उन्होंने नाइट क्लब में डीजे का काम किया। आइए बर्थडे पर जानते हैं ‘लॉर्ड बॉबी’ की जर्नी की कहानी..

Read More : ‘The Bengal Chapter’ Official Teaser: ‘द कश्मीर फाइल्स’ के बाद अब खुलेंगे ‘बंगाल नरसंहार’ के पन्ने, मिथुन दा जुबां करेंगे ‘द दिल्ली फाइल्स’ की कहानी 

फिल्म ‘बरसात’ में बने लीड एक्टर

बॉबी के बारे में सोचते ही हमारे सामने अभिनेता के दो तरह के किरदार सामने आते हैं। पहली झलक में फैंस को उनकी पहली फिल्म बरसात (1995) में उनकी डिंपल वाली मुस्कान और लंबे घुंघराले बाल याद आ जाते हैं, जिसमें उनके आकर्षण और अभिनय ने लाखों दिलों को जीत लिया और उन्हें रातों-रात मशहूर बना दिया। उस समय बॉबी देओल के रोमांटिक हीरो के रूप में पहचाने गए। वहीं, दूसरा रूप बॉबी का खलनायकी का है, जो उनके करियर की दूसरी पारी भी है। एनिमल में उन्होंने अपने दूसरे रूप से भी दर्शकों को हैरान कर दिया था।

Read More : Anupama Written Updates 27 January 2025: पराग ने अनुपमा और उसके परिवार को लंच पर किया इनवाइट, राही लेगी ये बड़ा फैसला 

दस सालों तक बॉबी को नहीं मिला कोई काम

बॉबी को ‘बरसात’ के लिए फिल्मफेयर का बेस्ट मेल डेब्यू का अवॉर्ड मिला था। बॉबी ने अपने करियर में ‘बरसात’, ‘सोल्जर’, ‘बादल’, ‘बिच्छू’, और ‘अजनबी’ जैसी फिल्में की हैं। बॉबी को ‘हमराज’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था, लेकिन कुछ सालों बाद उन्हें काम मिलना बंद हो गया। बॉबी ने अपना करियर शुरू करने के एक साल बाद ही तान्या से शादी कर ली थी। तान्या बड़े बिजनेस घराने से ताल्लुक रखती हैं। मुश्किल दौर में उनकी पत्नी तान्या ने उन्हें फाइनेंशियली काफी सपोर्ट किया था। बॉबी की लाइफ में वो समय भी आया था, जब उनके पास दस सालों तक काम नहीं था। हताशा और निराशा में डूबे बॉबी को रेस-3 में सलमान ने जब ब्रेक दिया था।

Read More : Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 27 January 2025 Written Updates: कियारा के लिए अपना प्यार कुर्बान करेगी चारु, अभिर पर मनोज लगाएगा गंभीर आरोप 

नाइट क्लब में डीजे का काम करते थे बॉबी

एक इंटरव्यू में बॉबी देओल ने बताया था कि ‘मैं हार चुका था, लेकिन मेरे परिवार ने मेरा साथ नहीं छोड़ा। हालांकि इतने सालों में बॉबी कभी किसी से काम मांगने नहीं गए। 2016 में बॉबी दिल्ली के नाइट क्लब में डीजे तक बन गए थे। ‘आश्रम’ से खलनायक के तौर पर बॉबी देओल के करियर में सफलता की उम्मीद जागती दिखी। लेकिन, इसे अच्छा मुकाम ‘एनिमल’ से भी मिला। फिल्म में बॉबी देओल अभिनेता रणबीर कपूर के साथ नजर आए थे। फिल्म में महज 10 मिनट की स्क्रीन टाइमिंग के साथ ही बॉबी ने महफिल लूट ली थी। अब बॉबी देओल बतौर खलनायक साउथ सुपरस्टार विजय की आखिरी फिल्म ‘जन नायकन’ में भी नजर आने वाले हैं।

Read More : Neha Malik Hot Pic: नेहा मलिक ने ट्रांसपेरेंट ब्लू बॉडीकॉन ड्रेस में दिए किलर पोज 

बड़े भाई सनी और बहन ईशा ने किया खास विश

बॉबी देओल के बड़े भाई और सुपरस्टार सनी देओल ने उनको जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए एक अनसीन फोटो को शेयर किया है। साथ ही सनी ने निराले अंदाज में बॉबी को 55वें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि, ”हैप्पी बर्थडे मेरे छोटे भाई, मेरा लॉर्ड बॉबी।” दरअसल सोशल मीडिया पर बॉबी देओल को फैंस लॉर्ड बॉबी के टैग से बुलाते हैं। जिसको अब सनी देओल ने भी अपना लिया है। इधर, सौतेली बहन ईशा ने भी बॉबी को विश करते हुए लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे मेरे छोटे भाई मेरे लॉर्ड बॉबी।’ साथ ही ढेर सारी हार्ट इमोजी पोस्ट की हैं।

 

Instagram पर यह पोस्ट देखें

 

Sunny Deol (@iamsunnydeol) द्वारा साझा की गई पोस्ट

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

बॉबी देओल कितने साल के हो गए हैं?

बॉबी देओल 56 साल के हो गए हैं।

बॉबी देओल का जन्म कब और कहां हुआ था?

बॉबी देओल का जन्म 27 जनवरी 1969 को मुंबई में धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के घर हुआ था।

बॉबी देओल की पहली फिल्म कौन सी थी?

बॉबी देओल ने बतौर लीड एक्टर अपने करियर की शुरुआत 1995 में फिल्म 'बरसात' से की थी।

क्या बॉबी देओल ने चाइल्ड एक्टर के रूप में भी काम किया है?

हां, बॉबी देओल ने चाइल्ड एक्टर के रूप में पहली बार फिल्म 'धर्मवीर' में काम किया था।

बॉबी देओल की हिट-फ्लॉप फिल्में कौन सी थी?

बॉबी ने अपने 3 दशक के फिल्मी करियर में 40 से ज्यादा से फिल्मों में किया हैं। इसमें बतौर एक्टर हिट फिल्में बरसात, सोल्जर, 23 मार्च 1931: शहीद ही है, अपने, हमराज और अजनबी शामिल है। बॉबी के करियर में ज्यादातर फ्लॉप फिल्में शामिल हैं। वहीं, वेब सीरीज 'आश्रम' और 'एनिमल' भी बॉबी की वजह से बड़ी हिट हुई है.
 
Flowers