FIR Against Hansika Motwani: हंसिका मोटवानी की बढ़ी मुश्किलें.. भाभी ने एक्ट्रेस सहित सास और पति के खिलाफ दर्ज करवाई एफआईआर, लगाए गंभीर आरोप

FIR Against Hansika Motwani: हंसिका मोटवानी की बढ़ी मुश्किलें.. भाभी ने एक्ट्रेस सहित सास और पति के खिलाफ दर्ज करवाई एफआईआर, लगाए गंभीर आरोप

  •  
  • Publish Date - January 8, 2025 / 01:24 PM IST,
    Updated On - January 8, 2025 / 01:24 PM IST

FIR Against Hansika Motwani: बॉलीवुड के अलावा साउथ फिल्मों में अपनी एक्टिंग से फैंस के दिलों में राज करने वाली हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) इन दिनों मुश्किलों में पड़ गई हैं। दरअसल, उनकी भाभी मुस्कान मोटवानी (Muskan Motwani) ने हंसिका सहित उनके परिवार के खिलाफ घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है। एक्ट्रेस और परिवार पर FIR दर्ज भी करवाई है।

Read More: Pushpa 2 The Rule Reloaded Version: सिनेमाघरों में आग उगलेगा ‘पुष्पा 2: द रूल’, मेकर्स इस दिन जारी करेंगे 20 मिनट का रीलोडेड वर्जन 

मुस्कान ने 2021 में हंसीका के भाई से की थी शादी

बता दें, मुस्कान ने साल 2021 में हंसिका के भाई प्रशांत मोटवानी (Prashant Motwani) से शादी की थी। लेकिन, शादी के कुछ महीनों बाद दोनों में लड़ाई-झगड़े होना शुरु हो गया, जिसके बाद से ही ये दोनों अलग रहने लगे। अब टीवी एक्ट्रेस मुस्कान मोटवानी ने हंसिका सहित उनके परिवार पर केस दर्ज करवाया है।

Read More: Bigg Boss 18 Ticket To Finale Winner: ‘टिकट टू फिनाले’ जीतने के बाद भी फाइनलिस्ट नहीं बन सके विवियन, ‘बिग बॉस’ के इतिहास में पहली बार टूटा ये रिकॉर्ड 

इन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं हंसिका 

बता दें कि, हंसिका ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी। एक्ट्रेस ने हिंदी से लेकर साउथ की कई बड़ी फिल्मों में काम किया है, जिसमें हवा, कोई मिल गया, जागो जैसी फिल्मों में वो बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आईं। वहीं, आपका सुरूर, मानी है तो हनी है, जैसी बॉलीवुड फिल्मों में दिखीं। साउथ के फिल्मों में भी हंसीका ने लंबे समय तक काम किया। हालांकि, अभी एक्ट्रेस बॉलीवुड फिल्मों से दूरी बनाए रखे हुए हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp