मुंबई : Mirzapur 3 Bonus Episode : OTT की दुनिया की सबसे बेहतरीन वेब सीरीज में से एक मिर्जापुर का तीसरा सीजन जुलाई महीने में रिलीज हुआ था। दर्शकों को यह सीरीज काफी ज्यादा पसंद आई थी। तीसरे सीजन में गुड्डू भैया ने अपने भौकाल से सभी को इंप्रेस किया तो वहीं कुछ फैंस को मुन्ना भैया की कमी खली। इस तीसरे सीजन के हिट होने के बाद अब अमेजन प्राइम वीडियो ने एक प्रोमो शेयर किया है जिसे देखकर ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि मरने के बाद फिर से मुन्ना भैया जिंदा हो सकते हैं। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि लेटेस्ट वीडियो में गुड्डू पंडित खुद ही इस बात का हिंट दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें : अलर्ट मोड पर भारत..! पीएम आवास पर चल रही बड़ी बैठक, अजीत डोभाल और एस जयशंकर भी मौजूद
Mirzapur 3 Bonus Episode : इस वीडियो को अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। प्रोमो में गुड्डू पंडित का किरदार निभाने वाले अली फजल कह रहे हैं- ‘क्या घूर रहे हो बे…अभी अमेजन के ऑफिस से आ रहे हैं। मिर्जापुर सीजन 3 के डिलीटेड सीन निकलवाकर। अब इतना कैलोरी बर्न हुआ है हमारा। प्रोटीन इंटेक तुम्हारे पिता जी पूरा करेंगे। पैनी नजर रखना.. बोनस एपिसोड आने वाला है प्राइम पर इसी महीने। देखोगे तो भौकाल मच जाएगा एकदम।’
यह भी पढ़ें : Paris Olympics 2024 : ब्रॉन्ज मेडल से चूके लक्ष्य सेन, मलेशिया के लिए जिया ने जीता मैच
Mirzapur 3 Bonus Episode : अली फजल ने आगे कहा- ‘होश उड़ जाएंगे, एक बहुत ही चर्चित लौंडा भी इसमें इनवॉल्वड है। हम ही उसे मौत के घाट उतारे थे, अर्थात डिलीट मारे थे। लेकिन बहुत जलवा है उसका, वापस आना चाह रहे हैं। देखिए मिर्जापुर सीजन 3 का बोनस एपिसोड. आ रहा है इस महीने प्राइम वीडियो पर।’ इस वीडियो को शेयर करते हुए अमेजन प्राइम ने कैप्शन में लिखा- ‘क्या आप लोग इसके लिए तैयार है? बोनस एपिसोड आने वाला है। गड्डी की पेटी बांध लीजिए.’ इस प्रोमो को देखने के बाद फैंस ऐसे कयास लगा रहे हैं कि शो में मुन्ना भैया की वापसी हो सकती है। हालांकि ऐसी कोई भी ऑफीशियल जानकारी नहीं है। लेकिन फैंस को इस बात का हिंट गुड्डू के बयान से मिल रहा है। जिसमें वो कह रहे हैं कि जिसे मारा था वो वापस आना चाहते हैं। ऐसे में फैंस मुन्ना भैया की वापसी के कयास लगा रहे हैं।
View this post on Instagram