Mirzapur-3 : मुंबई। अमेजन प्राइम पर अपने सक्सेस्फुल सीजन देने के बाद ‘मिर्जापुर-3’ एक बार फिर OTT प्लेटफार्म पर आग लगाने आ रही है। मिर्जापुर के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। जिसके बाद अब मिर्जापुर फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। फैंस का इंतज़ार ख़त्म कर ‘गुड्डू भैया’ (अली फजल) ने अपने ट्वीटर अकाउंट से पोस्ट शेयर की। इसके साथ ही उन्होंने मिर्जापुर सीजन 3 से जुड़ी जानकारियां साझा की।
Read More: CG BREAKING : कल जारी होंगे 10वीं-12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम, ऐसे कर सकेंगे चेक
मिर्जापुर फेम ‘गुड्डू भैया’ यानी अली फजल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो शेयर किया है। एक्टर अली ने इस पोस्ट के साथ मजेदार कैप्शन लिखा है। यह कैप्शन मिर्जापुर फैंस की उत्सुकता और बढ़ा देने वाला है। अली फजल द्वारा जारी ये तस्वीर ब्लैक एंड व्हाइट है और गुड्डू भैया एक अंधेरे कमरे में बैठे हुए हैं। इस तस्वीर में गुड्डू भैया हाथ में बंदूक लिए हुए उस अंधेरे कमरे में बैठे हुए हैं।
View this post on Instagram
अभिनेता द्वारा जारी किए गए इस तस्वीर के नीचे का कैप्शन काफी मजेदार है। अली ने लिखा है कि ‘तैयारी, रिहर्सल, पढ़ाई का समय शुरू हो चुका है। लाठी-लक्कड़ नहीं अब नीचे से जूते और ऊपर से बंदूकें फायर होंगी। लगाओ हाथ, कमाओ कंटाप…गुड्डू आ रहे हैं अपने आप।’
मिर्जापुर-3 में मुख्य कलाकार पंकज त्रिपाठी, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुग्गल, हर्षिता शेखर गौर के साथ अमित सियाल, अंजुम शर्मा, शीबा चड्ढा, मनु ऋषि चड्ढा और राजेश तैलंग स्क्रीन शेयर करेंगे। बता दें फिलहाल अमेजन प्राइम ने मिर्जापुर के सीजन 3 की अनाउंसमेंट की है। हालांकि उन्होंने अभी तक किसी भी डेट का ऐलान नही किया है।
Read More: मोदी पर नहीं लागू होगा 75 का फार्मूला, पीएम बोले- मैं दूसरी धातु का बना हूं
Attack On Allu Arjun House : अल्लू अर्जुन के आवास…
12 hours ago