इस फिल्म में देश के सबसे बड़े घोटालेबाज के रुप में नजर आएंगे गोविंदा | Govinda New Movie :

इस फिल्म में देश के सबसे बड़े घोटालेबाज के रुप में नजर आएंगे गोविंदा

इस फिल्म में देश के सबसे बड़े घोटालेबाज के रुप में नजर आएंगे गोविंदा

Edited By :  
Modified Date: December 3, 2022 / 09:39 PM IST
,
Published Date: December 3, 2022 9:39 pm IST

मुंबई। अपनी फिल्म फ्राईडे के रिलीज के होने के बाद अभिनेता गोविंदा फिल्म ‘रंगीला राजा’ में जो किरदार निभाने जा रहे हैं, वह किरदार देश के सबसे बड़े घोटालेबाजों में से एक पर आधारित है। फिल्म के डायरेक्टर पहलाज निहलानी का कहना है कि उन्होंने ‘रंगीला राजा’ में गोविंदा को जो रोल दिया है, वह देश के भगोड़ा घोषित कारोबारी विजय माल्या की करतूत से प्रेरित है।

फिल्म में गोविंदा, एक शिष्ट, शांत और खूबसूरत महिलाओं से घिरे हुए नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग जोरोशोरों से जारी है। पिछले सप्ताह ही गोविंदा के उपर एक सॉन्ग़ शूट किया गया है।

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी तीन देशों के 5 दिवसीय विदेश दौरे पर रवाना

पहलाज निहलानी की मानें तो यह भूमिका पूरे तौर पर विजय माल्या के किंगफिशर कैलेंडर से प्रेरित है। उन्होंने कहा कि ‘मैं फिलहाल फिल्म में गोविंदा के कैरेक्टर को मिस्ट्री रखना चाहता हूं। हां! जैसा कि लोग कह रहे हैं, मैं सिर्फ यही कहना चाहूंगा कि गोविंदा इस फिल्म में अभी के सबसे बड़े घोटालेबाज के कैरेक्टर में हैं’।

बता दें कि निहलानी और गोविंदा 35 वर्ष बाद एक साथ काम करते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि निहलानी कहते हैं कि आज भी दोनों की पहली फिल्म ‘इल्जाम’ जैसा अहसास हो रहा है।

 

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers