मुंबई । अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्म ‘रक्षाबंधन’ टिकट खिड़की पर फ्लॉप रही। चारो तरफ से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने के बावजूद फिल्म का कलेक्शन निराशाजनक रहा। इस फिल्म की असफलता अक्षय को तगड़ा नुकसान पहुंचाया और उनकी मार्केट वैल्यू में भी गिरावट देखी गई। जिसके कारण उनकी फिल्म कठपुतली को थियेटर में रिलीज ना करके ओटीटी में रिलीज कर दिया।
यह भी पढ़े : सियासी घमासान के बीच पूर्ण शराबबंदी का ऐलान, यहां ग्रमीणों ने सर्व सहमति से लिया बड़ा फैसला
कठपुतली के ओटीटी में रिलीज होने के बाद से ही सोशल मीडिया में ये अफलवाहें उड़ने लगी कि अक्षय कुमार अपनी कई फिल्मों को सीधे ओटीटी में लाएंगे। ऐसे में अब एक आधिकारिक जानकारी निकल कर सामने आई है। जिसके मुताबिक खिलाड़ी कुमार की अगली फिल्म ‘राम सेतु’ सीधे थियेटर में रिलीज होगी।
यह भी पढ़े : दलित व्यक्ति को पहले मारा- पीटा फिर खतना कर खिलाया बीफ, जबरन कराया धर्मांतरण
इस बात की जानकारी देते हुए फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने कहा अक्षय की राम सेतु 25 अक्टबूर को रिलीज होगी। फिल्म का क्लैश अजय देवगन की थैंक गॉड से होगी। ‘राम सेतु’ को अभिषेक शर्मा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म से जुड़ा एक स्पेशल वीडियो आज दोपहर 12 बजे रिलीज किया जाएगा।
AKSHAY KUMAR: ‘RAM SETU’ THIS DIWALI… #RamSetu – starring #AkshayKumar, #JacquelineFernandez, #NushrrattBharuccha and #SatyaDev – arrives this #Diwali [25 Oct 2022]… First glimpse at 12 noon today… Directed by #AbhishekSharma. pic.twitter.com/XhxVwCRj8C
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 26, 2022
Hot girl Sexy video: हॉट देसी गर्ल के इस सेक्सी…
12 hours ago