Garba Songs 2024: बॉलीवुड के ये हिट गरबा सॉन्ग बढ़ाएंगे आपके गरबा नाइट की रौनक, सुनते ही थिरक उठेंगे कदम |

Garba Songs 2024: बॉलीवुड के ये हिट गरबा सॉन्ग बढ़ाएंगे आपके गरबा नाइट की रौनक, सुनते ही थिरक उठेंगे कदम

Garba Songs 2024: बॉलीवुड के ये हिट गरबा सॉन्ग बढ़ाएंगे आपके गरबा नाइट की रौनक, सुनते ही थिरक उठेंगे कदम

Edited By :  
Modified Date: September 30, 2024 / 05:23 PM IST
,
Published Date: September 30, 2024 5:22 pm IST

Garba Songs 2024: नवरात्रि का पर्व बस शुरू होने वाला है, और जैसे ही 3 अक्टूबर से देवी दुर्गा की पूजा-अर्चना शुरू होगी, गरबा और डांडिया की धुनें हर तरफ गूंजने लगेंगी। गरबा का सीजन आते ही सभी उत्सवधर्मी लोग अपने प्लेलिस्ट को तैयार करने में जुट जाते हैं, ताकि गरबा नाइट्स में दोस्तों और परिवार के साथ जमकर डांस किया जा सके। बॉलीवुड में हर साल नए-नए गरबा सॉन्ग्स आते हैं, जो इस पारंपरिक नृत्य को और भी आकर्षक बना देते हैं।

UP Road Accident: खड़ी ट्रक से टकराई तीर्थ यात्रियों से भरी बस, हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत, 15 घायल

बता दें कि, नवरात्रि हिंदू धर्म का प्रमुख पर्व है, जिसमें नौ दिनों तक देवी दुर्गा के विभिन्न रूपों की पूजा की जाती है। पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड ने नवरात्रि के लिए कई धमाकेदार गरबा सॉन्ग्स दिए हैं, जो न केवल पारंपरिक गरबा नाइट्स को और भी शानदार बनाते हैं, बल्कि इन गानों पर डांस किए बिना नवरात्रि अधूरी लगती है। इस साल 2024 में, नवरात्रि की शुरुआत 3 अक्टूबर से हो रही है। ऐसे में इस सीजन के 7 सबसे हिट बॉलीवुड गरबा सॉन्ग्स है जो गरबा नाइट की रौनक बढ़ाएंगे।

नगाड़ा संग ढोल (राम लीला)

बॉलीवुड की सबसे बड़ी गरबा एंथम में से एक, नगाड़ा संग ढोल दीपिका पादुकोण की फिल्म राम लीला का यह गाना जब बजता है, तो हर कोई गरबा करने पर मजबूर हो जाता है। इस गाने की शानदार बीट्स और ऊर्जा इसे नवरात्रि का सबसे पसंदीदा गाना बनाती हैं।

ढोली तारो ढोल बाजे (हम दिल दे चुके सनम)

अगर गरबा की बात हो और ढोली तारो का जिक्र न हो, तो नवरात्रि अधूरी मानी जाती है। यह गाना फिल्म हम दिल दे चुके सनम से है, जिसमें सलमान खान और ऐश्वर्या राय गरबा करते नजर आते हैं। गाने की लय और बीट्स इसे हर साल गरबा नाइट्स की शान बनाती हैं।

कमरिया (मित्रों)

कमरिया एक मॉडर्न गरबा सॉन्ग है, जिसने अपने लिरिक्स और बीट्स के चलते युवाओं के बीच काफी लोकप्रियता हासिल की है। यह गाना फिल्म मित्रों से है और इसकी शानदार एनर्जी हर गरबा नाइट में धमाल मचाती है।

Vande Bharat Express in loss: राज्य में बंद होगी वंदे भारत एक्सप्रेस!.. नहीं मिल रही सवारी, 80 प्रतिशत सीटें चल रही बिलकुल खाली..

उड़ी उड़ी जाए (रईस)

फिल्म रईस का यह गाना, जिसमें शाहरुख खान गरबा करते दिखते हैं, नवरात्रि में काफी पसंद किया जाता है। यह गाना गरबा और डांडिया दोनों के लिए परफेक्ट है और इसके लिरिक्स और बीट्स इसे त्योहार के दौरान एक हिट सॉन्ग बनाते हैं।

शुभारंभ (काई पो चे!)

शुभारंभ गाना फिल्म काई पो चे! से है, और यह एक दिल को छू लेने वाला गरबा सॉन्ग है। इसकी नर्म धुनें और भावुक लिरिक्स गरबा के पारंपरिक अंदाज को खूबसूरती से दर्शाते हैं।

चोगाड़ा (लवयात्री)

चोगाड़ा पिछले कुछ सालों में नवरात्रि के दौरान सबसे अधिक सुने जाने वाले गानों में से एक बन गया है। आयुष शर्मा और वरीना हुसैन की फिल्म लवयात्री का यह गाना हर गरबा नाइट का फेवरेट है। इसकी तेज बीट्स और जोश भरा म्यूजिक नवरात्रि के उत्साह को और भी बढ़ा देता है।

ढोलिदा (गंगूबाई काठियावाड़ी)

Garba Songs 2024: 2022 की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का यह गाना नवरात्रि के दौरान हर गरबा नाइट में धमाल मचा रहा है। आलिया भट्ट की फिल्म का यह गाना पारंपरिक गरबा की बीट्स के साथ मॉडर्न ट्विस्ट जोड़ता है, जिससे यह गाना हर किसी का फेवरेट बन गया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers