January 2025 Movies Release Date: नए साल की शुरुआत होने के साथ एक के बादएख बड़ा धमाका देखने को मिल रहा है। बॉक्स ऑफिस पर एक तरफ जहां अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 छाई हुई है तो वहीं, अब इस हफ्ते में 17 फिल्में रिलीज होने जा रही है। इनमें बॉलीवुड, तमिल से लेकर इंग्लिश फिल्में शामिल है। इन 17 फिल्मों में से हिंदी की दो फिल्में ही रिलीज हो रही हैं। लेकिन, दोनों ही फिल्में खास हैं। आइए जानते हैं कि, इस हफ्ते कौन कौन सी फिल्में रिलीज होंगी..
January 2025 Bollywood Movies Release Date
17 जनवरी, 2025 को अजय देवगन की फिल्म आजाद रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म से रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी अपना डेब्यू करने जा रही हैं। वहीं, कंगना रनौत की मच अवेटेड फिल्म इमरजेंसी भी इसी दिन सिनेमाघरों में दस्तक दोगी। कंगना रनौत ने इस फिल्म का निर्देशन किया है और इंदिरा गांधी के लीड रोल में भी वही नजर आएंगी।
January 2025 Hollywood Movies Release Date
इन 7 दिनों में 4 इंग्लिश फिल्में भी रिलीज होने जा रही हैं। इसमें एक हॉरर फिल्म भी है। देखें लिस्ट
ये 11 रीजनल फिल्में भी होगी रिलीज
हिन्दी और इंग्लिश के अलावा तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम जैसी 4 साउथ की भाषाओं में 11 फिल्में 7 दिनों के अंदर रिलीज होगी। देखें लिस्ट..