Sarfira First Poster OUT: मुंबई। अक्षय कुमार फिल्म बडे़ मियां छोटे मियां की फ्लॉप के बाद एक बार फिर पर्दे पर आ रहे हैं। अक्षय कुमार अब फिल्म सरफिरा से चर्चा में हैं। यह फिल्म साउथ सुपरस्टार सूर्या स्टारर फिल्म सोरारई पोटरू का ऑफिशियल हिंदी रीमेक बताई जा रही है। बता दें कि बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘सरफिरा’ का पहला पोस्टर आज सामने आया है।
पोस्टर में अक्षय कुमार एक दमदार लुक में नजर आ रहे हैं। उन्होंने पायलट की वर्दी पहनी हुई है, आंखों में चश्मा लगाया हुआ है और ऊपर की तरफ देख रहे हैं। पोस्टर के साथ अक्षय कुमार ने लिखा कि एक ऐसे शख्स की कहानी जिसने बड़े सपने देखने की हिम्मत की! और मेरे लिए यह एक कहानी, एक किरदार, एक फिल्म, जीवन भर का मौका है! सरफिरा का ट्रेलर 18 जून को आ रहा है।
The story of a man who dared to dream big! And for me this is a story, a character, a film, an opportunity of a lifetime! #Sarfira trailer out on 18th June.
Catch Sarfira on 12th July, only in cinemas. pic.twitter.com/KMSHDFbBEl
— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 14, 2024
Sarfira First Poster OUT: ‘सरफिरा’ 12 जुलाई को सिनेमा में रिलीज़ होगी। फिल्म का निर्देशन सुधा कोंगरा ने किया है, जिसने तमिल फिल्म ‘सोराई पोत्रु’ का भी निर्देशन किया था। ‘सोराई पोत्रु’ में सूर्या ने मुख्य भूमिका निभाई थी। ‘सरफिरा’ में राधिका मदन और परेश रावल भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई देंगे।
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai : अभिरा की जिंदगी को…
16 hours ago