FIR lodged against actor Ranveer in nude photoshoot case

न्यूड फोटोशूट मामले में एक्टर रणवीर पर FIR दर्ज ,शिकायतकर्ताओं ने इंस्टाग्राम से फोटो हटाने की मांग

FIR lodged against actor Ranveer in nude photoshoot case, complainants demand to remove photo from Instagram

Edited By :  
Modified Date: December 3, 2022 / 10:54 PM IST
,
Published Date: December 3, 2022 10:54 pm IST

demand to remove photo from Instagram:मुंबई ;बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों अपने न्यूड फोटोशूट को लेकर सुर्खियों में बने हुए है हाल ही में रणवीर के खिलाफ मुंबई के चैंबूर थाने में शिकायत दर्ज की गई है एक महिला ने थाने में शिकायत करते हुए कहा की इस तरह का फोटोशूट से महिलाओ की भावनाएं आहात हुई है और साथ ही इससे महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंची है जिसके बाद पुलिस ने इस मामले की कंप्लेंट पर आईपीसी की धारा 509, 292,294 आईटी एक्ट के 67 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है, साथ ही करवाई भी चालू कर दी गई है। आपको बता दे की रणवीर की इस फोटोशूट को लेकर देश भर में एक्टर का मज़ाक उड़ाया जा रहा है साथ ही अलग अलग तरह से इस फोटोशूट के लिए विरोध प्रर्दशन किया जा रहा है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

यह भी पढ़े:भारी मात्रा में बरामद हुआ गांजा, आरोपियों पर नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज

न्यूड फोटोशूट की वजह से एक्टर रणवीर पर केस दर्ज

demand to remove photo from Instagram: हाल ही में एक्टर के इस न्यूड फोटोशूट को लेकर मध्यप्रदेश के इंदौर में लोगों ने एक अनोखा विरोध प्रर्दशन किया गया है। यहाँ ओल्ड पलासिया स्थित नेकी की दीवार पर उनके पोस्टर लगाकर उनके लिए कपड़े जमा किए जा रहे हैं। इस प्रर्दशन में हज़ारो लोगो ने नेकी की दीवार पर जा कर अभिनेता के लिए कपडे कपडे दान किये है। इसके अलावा इंदौर के नाम से बने सोशल मीडिया पर भी उन्हें इस न्यूड फोटोशूट को लेकर लगातार टोल किया जा रहा है। इसी के साथ साथ इंस्टाग्राम और ट्विटर से भी शिकायतकर्ताओं ने उनकी फोटो हटाने की मांग की है वही शिकायतकर्ता ने आगे कहा की इस घटिया फोटोशूट के लिए एक्टर रणवीर सिंह को गिरफ्तार किया जाए।