नई दिल्ली: Farah Khan The Kapil Sharma Show टीवी जगत का ऐसा शो है, जिसे देखने के लिए लोग बेताब रहते हैं। इस शो को देखने के लिए लोग शनिवार और रविवार को कामकाज छोड़कर टीवी के सामने आकर बैठ जाते हैं। देखा जाए तो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। हालांकि अभी फिल्म The Kashmir Files को लेकर शो विवादों में आ गया था, लेकिन अब वो दौर भी बीत गया।
<<*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*>>
Farah Khan इस बार कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के इस शो में डायरेक्टर-कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) और रवीना टंडन (Raveena Tandon) गेस्ट बनकर पहुंचेंगे। एपिसोड का एक प्रोमो सामने आया है जो बहुत मजेदार है। शो में फराह खान ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे को जायदाद से निकालना चाहती हैं। उन्होंने इसके पीछे की एक वजह भी बताई है, जिसे सुनकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी।
वीडियो में कपिल शर्मा (Kapil Sharma), फराह खान से पूछते हैं, आपके पैर में चोट कैसे लगी? फराह खान (Farah Khan) कहती हैं, मैं अपने पूल के स्टेप्स पर फिसलकर गिर गई थी। जबकि शिरीष (फराह खान के पति) को गिरना चाहिए था मुझे स्विमिंग कॉस्ट्यूम में देखकर। ये सुनकर सभी हंसने लगते हैं। वह आगे बताती हैं कि उनके गिरने के बाद क्या हुआ था? उन्होंने कहा, जब मैं स्लिप होकर गिरी तो मेरी दोनों बेटियां भागकर आई मेरी हेल्प करने के लिए और उस वक्त मेरा बेटा पॉसवर्ड पूछ रहा था मुझसे? मैंने कहा- जायदाद से तू तो गया। फराह खान (Farah Khan) की ये फनी बात सुनकर सबकी हंसी छूट जाती है।
दरअसल, प्रोमो में फराह खान (Farah Khan) और रवीना टंडन ‘टिप टिप बरसा पानी’ गाने पर एंट्री मारती हैं। कपिल भी दोनों सितारों के साथ डांस करने लगते हैं। कपिल (Kapil Sharma), फराह से पूछते हैं, आपको मेरा डांस कैसा लगा? फराह बोलती है, ये डांस देखकर तो बारिश ही बंद हो जाए। इसके बाद कपिल, अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) की तरफ इशारा करते हुए कहते हैं, आपको इनका डांस दिखाऊं मैं? इसके जवाब में फराह ऐसी बात बोलती है, जिसे सुनकर सभी की हंसी छूट जाती है।
Read More: PM मोदी और CM योगी की अशोभनीय तस्वीर पोस्ट कर बुरी फंसी छात्रा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
फराह खान (Farah Khan), अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) को लेकर बोलती हैं, इनका डांस देखा है मैंने। इन्हें कई बार मैंने कोरियोग्राफ किया है। मेरा करियर डूबते-डूबते बचा है। फराह की ये बातें सुनकर कपिल जोर-जोर से हंसने लगते हैं। इसके बाद फराह खान फिर से कपिल (Kapil Sharma) का मजाक उड़ाती हैं। वह बताती हैं, जब मेरे बच्चे आए थे तो कपिल ने उनसे पूछा, बेटा मेरा शो देखते हो तो उन्होंने बोला- नहीं। कपिल भी मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहते हैं, मैंने भी उनसे पूछा था कि बेटा मम्मी की फिल्में देखते हो? तो उन्होंने कहा- बिल्कुल नहीं। ‘द कपिल शर्मा शो’ का नया प्रोमो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है।
Read More: इन 11 पोर्न स्टार्स की हुई दर्दनाक मौत.. सामने आई मौत की ये बड़ी वजह