Jaat Trailer Out/ Image Credit: Mythri Movie Makers Youtube Channel
मुंबई: Jaat Trailer Out: बॉलीवुड के सुपरस्टार सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जाट’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में दमदार एक्शन और सनी देओल का वही पुराना गुस्सैल अंदाज देखने को मिल रहा है, जिसे उनके फैंस बेहद पसंद करते हैं। ट्रेलर के अंत में एक शानदार डायलॉग होता है जो है – “ये ढाई किलो के हाथ की ताकत पूरा नॉर्थ देख चुका है, अब साउथ देखेगा।
Jaat Trailer Out: बता दें कि, गोपीचंद मालिनेनी द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक जबरदस्त एक्शन-ड्रामा है, जिसमें सनी देओल के साथ रंदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह और साउथ के बड़े सितारे नजर आएंगे। फिल्म का निर्माण माइथ्री मूवी मेकर्स ने किया है। ट्रेलर में सनी देओल जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं, जो उनकी ‘घायल’, ‘गदर’ और ‘बॉर्डर’ जैसी हिट फिल्मों की याद दिलाता है। ‘जाट’ 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और यह देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म सनी देओल के करियर में एक और बड़ा हिट जोड़ पाएगी या नहीं।