Sidharth Malhotra Fan Fraud : 'कियारा ने सिड पर किया काला जादू, उसे बचा लो...' सिद्धार्थ मल्होत्रा की जान को खतरा बताकर फैन के साथ लाखों की ठगी |Sidharth Malhotra Fan Fraud

Sidharth Malhotra Fan Fraud : ‘कियारा ने सिड पर किया काला जादू, उसे बचा लो…’ सिद्धार्थ मल्होत्रा की जान को खतरा बताकर फैन के साथ लाखों की ठगी

Sidharth Malhotra Fan Fraud : 'कियारा ने सिड पर किया काला जादू, उसे बचा लो...' सिद्धार्थ की जान को खतरा बताकर फैन के साथ लाखों की ठगी

Edited By :  
Modified Date: July 3, 2024 / 07:00 PM IST
,
Published Date: July 3, 2024 7:00 pm IST

Sidharth Malhotra Fan Fraud : बॉलीवुड स्टार्स को फेमस करने में उनके फैंस भी अहम भूमिका निभाते हैं। इतना ही नहीं आजकल तो सोशल मीडिया पर फैंस अपने फेमस एक्टर्स के लिए पेज बनाकर उनके पोस्ट भी साझा करने लगे हैं। इस बीच  एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें बॉलीवुड स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक फैन ने, एक्टर के ही एक फैन पेज पर 50 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी का आरोप लगाया है।

 

Read More: Ranvir-Pooja Love Story: पूजा भट्ट के साथ हुए ब्रेकअप पर पहली बार रणवीर शौरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा – ‘मेरी लाइफ का बिगेस्ट स्कैंडल’ 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर, मीनू वसुदेव नाम के एक हैंडल ने दावा किया कि अलीजा और हुस्ना परवीन नाम के दो व्यक्तियों ने उन्हें यकीन दिलवाया कि सिद्धार्थ मल्होत्रा की जान को अपनी पत्नी कियारा आडवाणी से खतरा है। मीनू ने बताया है कि वो अमेरिका में रहती हैं और उनसे फैन पेज द्वारा 50 लाख रुपये की ठगी की गई है। उन्होंने कहा कि फैन पेज की एडमिन अलीजा और हुस्ना परवीन ने उनसे अक्टूबर 2023 से दिसंबर 2023 के बीच 50 लाख रुपये की ठगी कर ली। इसके अलावा उनके दोस्त से भी 10 हजार से भी ज्यादा रुपये ठगे गए।

Read More: Avneet Kaur Hot Pic: लेटेस्ट फोटोशूट में दिखा अवनीत कौर का स्टनिंग अवतार 

मीनू ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से, सिद्धार्थ मल्होत्रा के एक फैन पेज- Sidharth Malhotra News FC (@SidMalhotraNews) पर बड़े गंभीर आरोप लगाए हैं। मीनू ने, अलीजा नाम के व्यक्ति के साथ चैट के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए बताया है कि उन्हें कैसे फंसाया गया। मीनू को कहा गया कि अभिनेता और उनके परिवार को धमकी दे कर उनकी शादी कराई गयी है। इसके अलावा इंडस्ट्री के अन्य रसूखदारों की मदद से अभिनेता का शारीरिक और आर्थिक शोषण किया गया। इतना ही नहीं ये भी कहा गया कि कियारा ने सिद्धार्थ पर काला जादू किया है और उनके बैंक अकाउंट का पूरा कंट्रोल अपने हाथ में ले रखा है।

Read More: Hina Khan Breast Cancer: अस्पताल में भर्ती हिना खान की हुई ऐसी हालत, शेयर किया अपनी पहली कीमो का वीडियो 

आरोपियों ने मीनू को अभिनेता को बचाने के लिए कहा गया, जिसके लिए उन्हें अभिनेता के नकली पीआर टीम से भी मिलवाया गया। उन्होंने दावा किया है कि अभिनेता से बात करने के लिए उन्होंने हर सप्ताह पैसे भेजे हैं। वह अभिनेता को मौत या यातना से बचाना चाहती थी, जिसके लिए उन्होंने 50 लाख रुपये का नुकसान कर लिया। इसे लेकर मीनू ने कई ट्वीट साझा किए हैं, जिसमें उन्होंने इस कथित ठगी का जिक्र किया है। मीनू ने सिद्धार्थ को एक हैम्पर देने के लिए भी पैसे दिए और उन्हें बाद में पता चला कि वो बस एक फोटोशॉप था। इस मामले के बाद अब फैंस का गस्सा फुट पड़ा है। सोशल मीडिया पर फैंस मीनू की पोस्ट शेयर कर एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा को भी टैग कर रहे हैं ताकि उन्हें भी अपने नाम पर चल रही इस ठगी का पता चले।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers