कोच्चि : Nishad Yusuf Passed Away: फिल्म जगत से एक बड़ी और दुखद खबर सामने आ रही है। दरअसल, मशहूर फिल्म संपादक निषाद यूसुफ यहां एक फ्लैट में मृत पाए गए। पनमपिल्ली नगर के एक फ्लैट में मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात करीब दो बजे वह मृत मिले। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह मामला संभवत: आत्महत्या का प्रतीत होता है. हालांकि, उन्होंने और ज्यादा जानकारी नहीं दी।
Nishad Yusuf Passed Away: सर्वश्रेष्ठ फिल्म संपादन के लिए 2022 में उन्हें केरल राज्य फिल्म पुरस्कार मिला था। यूसुफ के उल्लेखनीय कामों में ‘थल्लूमाला’, ‘चावेर’, ‘उंदा’, ‘सऊदी वेल्लक्का’, ‘वन’, ‘ऑपरेशन जावा’, ‘बजूका’ और ‘कंगुवा’ शामिल हैं। उन्होंने ‘थल्लूमाला’ पर अपने काम के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ संपादक राज्य पुरस्कार’ जीता था। निषाद द्वारा संपादित फिल्में जो अभी रिलीज होनी है उनमें अभिनेता ममूटी अभिनीत ‘बजूका’ और सूर्या अभिनीत तमिल फिल्म ‘कंगुवा’ शामिल हैं।
Sexy Video : देसी भाभी ने उड़ा दिए लड़कों के…
50 mins agoIndian Bhabhi in Pick Bra Video: पिंक ब्रा और साड़ी…
16 hours agoAabha Paul new sexy video : धनतेरस पर एक्ट्रेस ने…
17 hours ago