The Night Manager का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, हैरान कर देगा अनिल कपूर का डैसिंग लुक…

The Night Manager का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज : Explosive trailer release of The Night Manager, Anil Kapoor's dashing look will surprise you...

  •  
  • Publish Date - January 20, 2023 / 06:31 PM IST,
    Updated On - January 20, 2023 / 06:31 PM IST

मुंबई । अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर की नई सीरीज The Night Manager का Trailer रिलीज हो गया है। जिसमें अनिल कपूर की दमदार अदायगी देखने को मिल रही है। वहीं आदित्य रॉय कपूर की कई जगह अपनी एक्टिंग स्कील से अनिल कपूर को कांटे की टक्कर देते है। The Night Manager Trailer का ट्रेलर पूरी तरह से एंटरटेनिंग है। दो मिनट नौ सेकंड का ट्रेलर आपको पूरी सीरीज देखने के लिए प्रेरित करेगा।

यह भी पढ़े : इस दिन आएगा ‘रणबीर कपूर’ की नई फिल्म का ट्रेलर, फैंस बोले – बस अब और इंतजार नहीं होता ! 

द नाइट मैनेजर की स्टोरी की बात करें तो ये सीरीज इसी नाम से आई ब्रिटिश सीरीज का भारतीय रूपांतरण है। ये इसी नाम के एक उपन्यास यानी नॉवल पर आधारित है। ट्रेलर क्लिप में आप देख सकते हैं कि कहानी को किस तरह भारतीय परिप्रेक्ष्य में बदल दिया गया है। शान सेनगुप्ता नाम के किरदार में ढले आदित्य रॉय कपूर एक सीक्रेट एजेंट बने हैं, जो होटल में नाइट मैनेजर के पद पर काम करते हैं।

यह भी  पढ़े : सिनेमाघरों में रिलीज हुई साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘AKHANDA’, फैंस बोले – इसे नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा…