मुंबई: Emraan Hashmi ne Diana Penty ki Skirt अक्षय कुमार, इमरान हाशमी, नुसरत भरूचा और डायना पेंटी की अपकमिंग फिल्म सेल्फी का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। फिल्म के ट्रेलर लॉन्चिंग के दौरान सभी कलाकार अलग ही मूड में नजर आए। इस दौरान फिल्म के सभी किरदार एक दूसरे के साथ मस्ती करते दिखाई दिए। लेकिन कार्यक्रम के दौरान इमरान हाशमी ने एक्ट्रेस ने ऐसी हरकत कर दी कि डायना पेंटी पब्लिक प्लेस में शर्मसार होते होते बच गईं।
Emraan Hashmi ne Diana Penty ki Skirt दरअसल ट्रेलर लॉन्च इवेंट के लिए डायना पेंटी ने जो आउटफिट पहना था, वो काफी लंबा था और जमीन में टच हो रहा था। ऐसे में उनका कपड़ा गंदा न हो इसलिए इमरान हाशमी ने उसे पीछे से हाथ में ले लिया। इमरान के अलावा राज मेहता ने भी कपड़े को थामा हुआ था। इसी बीच इमरान हाशमी को मज़ाक की सूझती है और वो रात मेहता से धीरे से कहते हैं रुक जाओ। डायना को पता नहीं चलता है और वो आगे बढ़ जाती हैं। अचानक ही उन्हें झटका लगता है और उनका कपड़ा फटते फटते बचता है। ये नज़ारा देख सभी हंसने लगते हैं। वीडियो पैपराज़ी विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
सेल्फी का ट्रेलर पहली नज़र में बेहद शानदार है। कॉमेडी और इमोशन से भरपूर ट्रेलर देखने के बाद अक्षय और इमरान हाशमी के फैंस इस फिल्म का ज़रूर इंतज़ार करने लगे होंगे। फिल्म की कहानी एक फैन और एक फिल्मी हीरो के इर्द गिर्त घूमेगी। ट्रेलर में दिखता है कि इमरान हाशमी और उनका छोटा बेटा विजय कुमार (अक्षय कुमार) के बहुत बड़े फैंन हैं और अपने फेवरेट स्टार के साथ एक सेल्फी लेना चाहते हैं।
हालांकि एक घटना के बाद इमरान हाशमी का बेटा और अक्षय कुमार दोनों ही एक दूसरे के खिलाफ हो जाते हैं। और फिर शुरू होती है हीरो और फैन के बीच जंग। अक्षय को लाइसेंस बनवाने के लिए इमरान हाशमी आरटीओ के ऑफिस आने पर मजबूर कर देते हैं। इसी बात से अक्षय खफा होते हैं और उन्हें सबक सिखाने के लिए कमर सक लेते हैं। फिल्म का निर्देशन राज मेहता ने किया है। ट्रेलर काफी मजेदार है, हालांकि फिल्म 22 फरवरी को रिलीज़ होगी, तभी पता चल सकेगा कि इसे दर्शकों का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है।
View this post on Instagram