मुंबईः Emergency Movie Release Date बॉलीवुड एक्ट्रेस इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। इन चर्चाओं के बीच मेकर्स ने फिल्म के रिलीज डेट जारी कर दी है। बताया जा रहा है कि ये फिल्म 24 नवंबर को दुनिया भर में रिलीज किया जाएगा। इस बात की जानकारी अनुपम खेर ने दी है।
अनुपम खेर ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए लिखा है कि इंदिरा गांधी रक्षक या तानाशाह? हमारे इतिहास के सबसे काले दौर का गवाह बनें जब हमारे राष्ट्र के नेता ने अपने ही लोगों पर युद्ध की घोषणा कर दिया था।
A protector or a Dictator? Witness the darkest phase of our history when the leader of our nation declared a war on it’s people.
🔗 https://t.co/HfWRJLnYPe#Emergency releasing worldwide on 24th November@KanganaTeam @ManikarnikaFP @nishantpitti @shreyastalpade1…
— Anupam Kher (@AnupamPKher) June 24, 2023
बता दें कि हाल ही में उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग पूरी की है। कंगना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ तस्वीरें साझा कर इसकी जानकारी दी थी। इसके साथ एक्ट्रेस ने एक इमोशनल नोट लिखा कि इस फिल्म के लिए उन्होंने अपनी सारी संपत्ति गिरवी रख दी। इसके अलावा फिल्म के फर्स्ट शेड्यूल के दौरान उन्हें डेंगू हो गया था। तमाम मुश्किलों के बाद भी उन्होंने काम जारी रखा।
कंगना फिल्म ‘इमरजेंसी’ में दिवंगत पीएम इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं। हालिया पोस्ट में कंगना ने सेट से तीन तस्वीरें साझा की हैं। इनमें वह इंदिरा गांधी के लुक में नजर आ रही हैं। इसके साथ कैप्शन में उन्होंने बताया है कि फिल्म के लिए उन्हें अपना घर गिरवी रखना पड़ा। कंगना ने लिखा, ‘एक एक्टर के रूप में आज मैंने ‘इमरजेंसी’ की शूटिंग पूर कर ली है। आज मेरे जीवन के एक गौरवशाली चरण का समापन हुआ है। ऐसा लग सकता है कि इस पूरे पड़ाव को मैंने बहुत आसानी से पार किया, लेकिन हकीकत इससे अलग है। इसके लिए मुझे अपनी सारी संपत्ति गिरवी रखनी पड़ी। फिल्म के पहले शेड्यूल के दौरान मुझे डेंगू हो गया। ब्लड सेल्स काउंट काफी कम हो गया। एक व्यक्ति के रूप में मैंने अपनी परीक्षा दी है।’
Read More: PM Modi In USA: PM मोदी से मिले गूगल के CEO, गुजरात को लेकर किया ये बड़ा ऐलान
कंगना ने आगे कहा कि, ‘मैं सोशल मीडिया पर अपनी फीलिंग्स शेयर करने के मामले में काफी सहज रहती हूं, लेकिन यह सब मैंने शेयर नहीं किया। ईमानदारी से कहूं तो मैंने इसलिए ऐसा नहीं किया, क्योंकि मैं नहीं चाहती थि कि जो लोग मुझे गिरते हुए देखना चाहते हैं उन्हें मेरे दर्द और तकलीफों से सुकून मिले। अपने सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करें। लेकिन, सिर्फ इतना ही काफी नहीं है। आपको कदम-कदम पर परीक्षाएं देनी होंगी। खुद को थामे रखिए। खुद को टूटने-बिखरने न दें। अगर, टूट भी जाओ तो समझो यह तुम्हारा पुनर्जन्म है। मेरे लिए भी यह पुनर्जन्म जैसा ही है।’