Elvish Yadav News: एल्विश यादव ने आखिरकार उगल ही दिया सच, बताया क्यों किया सांप-छिपकली का इस्तेमाल |Elvish Yadav News

Elvish Yadav News: एल्विश यादव ने आखिरकार उगल ही दिया सच, बताया क्यों किया सांप-छिपकली का इस्तेमाल

Elvish Yadav News: एल्विश यादव ने आखिरकार उगल ही दिया सच, बताया क्यों किया सांप-छिपकली का इस्तेमाल Elvish Yadav Case

Edited By :  
Modified Date: May 22, 2024 / 10:23 PM IST
,
Published Date: May 22, 2024 10:19 pm IST

Elvish Yadav News: मनी लॉन्ड्री केस में फंसे मशहूर यूट्यूबर  ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ विनर एल्विश यादव ने हाल ही में अपने दिए गए बयानों में कई हैरान कर देने वाले खुलासे किए हैं। बता दें कि मार्च में नोएडा पुलिस ने एल्विश को ड्रग पार्टी में सांपों का जहर सप्लाई करने के एक मामले में गिरफ्तार किया था। जानकारी मिली थी की ये पार्टी भी कथित रूप से एल्विश ने ही होस्ट की थी। हालांकि, गिरफ्तारी के पांच दिन बाद कोर्ट ने एल्विश को जमानत दे दी थी।

Read more: Monalisa Hot Pic: तपती गर्मी के बीच भोजपुरी क्वीन ने समंदर किनारे मस्ती करते हुए कराया फोटोशूट 

 महीने का 50 लाख कमाते हैं एल्व‍िश

पिछले महीने पुलिस ने इस मामले में एल्विश और 8 अन्य व्यक्तियों के खिलाफ 1200 पन्नों की चार्जशीट दायर की थी। वहीं, अब इस चार्जशीट से और डिटेल्स सामने आई हैं। अपनी कमाई के स्रोत के बारे में बताते हुए एल्विश ने बताया कि, ‘मैं वीडियो बनाकर युट्यूब पर डालता हूं और अगर कहीं प्रोग्राम है तो उसमें जाता हूं और वीडियो बनाकर डालता हूं।’ एल्विश ने बताया कि यूट्यूब से उसे 35-40 लाख रुपये की कमाई होती है। इसके अलावा उसने ‘सिस्टम’ जॉइन किया है। उस सिस्टम से भी 8-10 लाख रुपये की कमाई हो जाती है। वहीं, उसकी मासिक आय करीब 50 लाख रुपया महीना है।

Read more: Bigg Boss Fame Sexy Video: बिग बॉस की हसीना ने ब्लैक ड्रेस में कराया हुस्न का दीदार, अदाएं देख लट्टू हुए फैंस 

वीडियो शूट  से लिए लाए जाते थे सांप-छिपकली

एल्विश ने सांप और छिपकली के इस्तेमाल वाली बात कर कहा कि उसने अलग अलग प्रजाति के सांपों के साथ वीडियो शूट किए थे। एल्विश ने दावा किया कि सांपों और छिपकली का इस्तेमाल केवल शूट के लिए किया गया था, नशे के लिए नहीं। पुलिस को दिए बयान में एल्विश ने कहा, उन्हें पता था कि ये करना भी गलत है मगर फिर भी उन्होंने ये किया। इतना ही नहीं एल्विश ने दावा किया है कि वो राहुल या किसी और सपेरें को नहीं जानता। पार्टी में सांप मंगाने के आरोप से इनकार करते हुए एल्विश ने बताया कि वो रेव पार्टियों में गया है। लेकिन, इन पार्टियों में आई लड़कियों के पहचान के बारे में उसने कुछ नहीं बताया। उसने बताया, ‘पार्टी का खर्च कभी मैं देता था या कभी मेरे दोस्त देते थे। पार्टी के बाद संपेरे खाते पीते थे।’ एल्विश ने कहा कि वो एक-दो बार ही नोएडा आया है। उसने कहा कि वो विदेश भी गया है और सांपों से उसे डर नहीं लगता।

Read more: ‘Panchayat 3’ की शूटिंग के दौरान क्या हुआ ऐसा, जिससे नाराज हो गईं थीं नीना गुप्ता? अब किया खुलासा… 

ऐसे होता था संपेरे से बात

नोएडा पुलिस के अनुसार, जीव जंतुओं के साथ खतरनाक तरीके से वीडियो शूट कर एल्विश ने गंभीर अपराध किया है। चार्जशीट के अनुसार, नोएडा पुलिस को मुखबिर के जरिए सांपों के तस्करी की बात पता लगी थी। वहीं, इस मामले में जयपुर की फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी से आई रिपोर्ट में ये पाया गया है कि जो लिक्विड नोएडा के बैंक्वेट हॉल में आरोपी राहुल के पास से मिले थे वो जहर ही थे और वो कोबरा, करैत, रीजेल्स, वाइपर जैसे सांपों के जहर थे। चार्जशीट में ये बात भी सामने आई कि एल्विश यादव डायरेक्ट राहुल संपेरे से बात नहीं करता था बल्कि वो अपने साथी विनय यादव के जरिए ईश्वर यादव से और बाकियों से संपर्क में रहता था। राहुल से इनकी बात इंटरनेट के माध्यम से होती थी जिसके लिए एक वर्चुअल नंबर इस्तेमाल किया जाता था।

Read more: Diddy Sued By Model: पहले दिया ड्रग्स, फिर सेक्स के लिए किया फोर्स.. मशहूर रैपर पर मॉडल ने लगाए गंभीर आरोप 

चार्जशीट में  हुए और भी कई खुलासे

चार्जशीट में ये बात सामने आया है कि एल्विश विदेश के युवक और युवतियों को बुला कर उनसे प्रतिबंधित सांपों का वीडियो शूट करवाता था। एल्विश यादव समेत सभी आरोपियों के लिए ये बात चार्जशीट में कही गयी है कि वे सांपो के जहर निकाल कर इनकी गोली बना कर नशे के रूप में इस्तेमाल करते थे। विनय यादव और ईश्वर यादव इस तरह की रेव पार्टी करते थे और उस पार्टी में जहरीले सांप मंगवाते थे। उन सांपों के जहर का इस्तेमाल ड्रग्स के रूप में किया जाता था।

पैसों के लालच में काम करता था- राहुल

इस मामले में आरोपी राहुल ने बताया था कि वो गुड़गांव-जयपुर से सांप दिला देगा। राहुल ने कुबूला कि वो एल्विश यादव के नाम पर पार्टी में गया था। उसने अपने बयान में कहा, ‘मैं पैसो के लालच में एल्विश यादव के कहने पर काम करता था। उस दिन भी मुझे एल्विश यादव का नाम लेकर ही बुलाया गया था इसलिए मैं चला गया था।’ राहुल ने आगे कहा, कि ‘मैं एल्विश यादव से जुड़ा और उसके प्रोग्राम में भी मैं कई बार जहरीले सांप व सांपो का जहर लेकर गया था और इसके लिए मुझे अच्छे-खासे पैसे मिलते थे।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers