ED Summons Actor Prakash Raj: नई दिल्ली। पोंजी स्कीम घोटाला मामले में मशहूर अभिनेता प्रकाश राज की मुश्किलें बढ़ सकती है। दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय ने 100 करोड़ रुपये के कथित पोंजी स्कीम से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अभिनेता प्रकाश राज (ED Summons Actor Prakash Raj) को समन जारी किया है।
बता दें कि पोंजी स्कीम घोटाले मामले में ईडी ने तमिलनाडु के त्रिची के मशहूर प्रणव ज्वेलर्स के यहां छापा मारा था। प्रणव ज्वेलर्स की एडवरटाइजिंग यानी एंड्रोसेमेंट मशहूर अभिनेता प्रकाश राज करते हैं। ऐसे में छापेमारी के बाद अब जांच एजेंसी ने प्रकाश राज (ED Summons Actor Prakash Raj) को नोटिस भेजा है।
वहीं, ईडी सूत्रों के अनुसार, तमिलनाडु के त्रिची के मशहूर प्रणव ज्वेलर्स के यहां PMLA के तहत सर्च ऑपरेशन के दौरान कई ऐसे कागजात मिले थे, जिसमें करीब 23 लाख 70 हजार रुपये के संदिग्ध लेनदेन की जानकारी मिली थी। इतना ही नहीं, ईडी ने सर्च के दौरान 11 किलो 60 ग्राम सोने के गहने भी जब्त किए थे।