Do porn stars also enjoy sex in front of the camera?: न्यूयॉर्क: हम में से ज्यादात्तर लोग पोर्नमूवीज देखना पसंद करते होंगे? इसमें शर्माने की कोई बात नहीं है और न ही ये कोई अनोखा काम है। कई लोग एकांत में ये मूवीज देखना पसंद करते है। लेकिन पोर्न मूवी देखते हुए कई लोगों के दिमाग में कई सारी बातें घूमती है। ज्यादात्तर लोगों के दिमाग में जो चीज घूमती है वो ये है कि पोर्न स्टार सेक्स को ज्यादा एंजॉय करते है क्यूं कि ये उनके दिनचर्या का एक हिस्सा बन चुका है।
ऐसी कई सवाल है जो पोर्न स्टार को लेकर आपके दिमाग में घूमते रहते है। अपनी रियल जिंदगी में ये पोर्न स्टार कैसे रहते होंगे? इनके रियल सेक्स लाइफ कैसी होगी? क्या आपके दिमाग में भी ऐसे सवाल आते है तो आज हम पोर्न एक्टर से जुड़े कुछ सवालों के जवाब आपके सामने ला रहे हैं। पोर्न स्टार से जुड़े सवालों के जवाब जानने के लिए दुनिया के सबसे बड़ी पोर्न वेबसाइट पोर्नहब ने एक सर्वे कराया जिसमें बहुत ही चौंकान्ने वाले तथ्य सामने आए। इस सर्वे के बाद सेक्स और रिलेशनशिप के विभिन्न विषयों पर रिसर्च करने वाले मनोवैज्ञानिक जस्टिन जे लेमिल्लर ने इस सर्वे को अपने तरीका से समझाया कि पोर्न स्टार से जड़ी कई मिथ सच में गलत ही है। आइए जानते है इस सर्वे से जुड़ी बातों के बारे में।
Do porn stars also enjoy sex in front of the camera?: इस सर्वे में से पोर्न स्टार के लाइफ से जुड़े सवालों के डाटा इक्ट्ठे किए गए। इसमें से एक सर्वे में कुछ सवाल फीमेल पोर्न स्टार तो कुछ मेल पोर्न स्टार से किए गए थे। इन दोनों को हर सवाल का जवाब 1 से लेकर 10 के बीच नम्बर या मापदंड देकर अपने जवाब बताने थे।
जब पोर्नस्टार से पूछा गया कि क्या वो कैमरे के सामने सेक्स एंजॉय करते हैं? तो 177 में से 69 फीमेल पोर्न स्टार ने 10 नम्बर दिए जिसका मतलब था कि वो अपनी जॉब को एंजॉय करती हैं। वहीं ज्यादात्तर मेल पोर्नस्टार के हिसाब से औसतन स्कोर 8.4 निकला।
वहीं मेल पोर्नस्टार का कहना था कि वो ऑफ स्कीन अपने पार्टनर के साथ अच्छी सेक्स लाइफ जी रहे हैं। सर्वे के अनुसार अभी तक 170.1 प्रतिशत तक अभी तक और पिछले साल 8.1 की औसत से सेक्सुअल लाइफ एंजॉय कर रहे हैं।