मुंबई। त्रिधा चौधरी की गिनती मनोरंजन जगत की सबसे बोल्ड और हॉट एक्ट्रेस के रुप में होती है। एक्ट्रेस ने कई सारे फिल्म और वेब सीरीज में इंटीमेट सीन दिए है। जिसे परिवार के साथ आप देख नहीं सकते। आज हम आपको त्रिधा चौधरी की उन्हीं फिल्मों और वेब सीरीजों के बारें में बात करेंग। जिसे आप भूलकर परिवार के साथ बैठकर नहीं देख सकते है।
यह भी पढ़े : एक ऐसा गांव जहां होती है सांपों की खेती, बन चुका है बड़ा कारोबार, करोड़ों में कमा रहे लोग
आश्रम
प्रकाश झा के निर्देशन में बनी इस सीरीज ने बॉबी देओल के डूबते करियर को बचा लिया। इस सीरीज में त्रिधा ने बबिता का रोल प्ले किया था। जिसे आश्रम में बॉबी देओल के बाद सबसे ज्यादा पसंद किया गया। त्रिधा ने सीरीज में जमकर बोल्ड सीन दिए। सही मायनों में उन्हें इसी सीरीज से हिंदी पट्ट में पहचान मिली।
यह भी पढ़े : गुजरात चुनाव से पहले ‘आप’ को लगा बड़ा झटका, पार्टी के इस बड़े नेता ने दिया इस्तीफा
दहलीज
आश्रम से पहले त्रिधा चौधरी ने दहलीज नाम के टीवी शो में किया। इस शो में एक्ट्रेस ने बोल्डनेस की सारे हदें पार कर दी और ढेर सारे बेड सीन्स दिए। दहलीज के सेक्स सीन आज भी सिनेप्रेमियों को काफी अट्रैक्ट करते है।
यह भी पढ़े : ये है साउथ सिनेमा की सबसे धाकड़ अभिनेत्री, एक्टिंग स्कील देखकर बडे़ बडे़ स्टार्स के पसीने छूट जाए…
स्पॉटलाइट
त्रिधा चौधऱी ऐसे ही सबसे बोल्ड एक्ट्रेस नहीं कहलाती। एक्ट्रेस इंटीमेट सीन देने के लिए सबसे आगे रहती है। एक्ट्रेस ने विक्रम भट्ट के वेब सीरीज स्पॉटलाइट में जमकर बोल्ड और बिंदास सीन दिए है। जिसे आप फैमिली के साथ आप देख ही नहीं सकते। इसमें त्रिधा अपने से 23 साल बड़े Arif Zakaria संग लिपलॉक और बोल्ड सीन देती नजर आईं।