शेखर कपूर बनाए गए FTII सोसाइटी के अध्यक्ष और गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन

शेखर कपूर बनाए गए FTII सोसाइटी के अध्यक्ष और गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 04:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

नई दिल्ली: जाने-माने फिल्म डायरेक्टर शेखर कपूर को फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) सोसाइटी के अध्यक्ष और एफटीआईआई गवर्निंग काउंसिल अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। बता दें कि शेखर कपूर को बॉलीवुड में बड़ा नाम है, उन्होंने मासूम, बैंडिट क्वीन, मिस्टर इंडिया, एलिजाबेथ और बैंडिट क्वीन जैसी शानदार फिल्मों का निर्देशन किया है।

Read More: ने​कदिली के लिए सोनू सूद को मिला संयुक्त राष्ट्र संघ का प्रतिष्ठित अवॉर्ड, देश के बाद विदेशों में भी मिली तारीफ

बता दें कि शेखर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैंं हाल ही हुई सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में उन्होंने सोशल मीडिया पर बेबाकी से अपनी राय रखी थी। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए सुशांत को लेकर कई बातें भी बताई थीं। शेखर कपूर ने न सिर्फ बॉलीवुड में बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर भी अपनी खास पहचान बनाई है।

Read More: बालोद जिले में नहीं बढ़ाया जाएगा लॉकडाउन, 1 अक्टूबर से खुलेंगी दुकानें, बाजार में लौटेगी रौनक

शेखर कपूर ने बताया था कि वह उनके साथ फिल्म पानी में काम कर रहे थे लेकिन यश राज फिल्म्स के हाथ खींचने यह प्रोजेक्ट बंद हो गया था। वहीं कुछ दिनों पहले शेखर ने कहा था कि वह सुशांत को फिल्म पानी डेडिकेट करना चाहते हैं।

Read More: पत्रकार से मारपीट मामले में कांग्रेस जिला महामंत्री पार्टी से निलंबित, मामले की जांच के लिए 4 सदस्यीय टीम गठित