Sholay AI ​​Version

Sholay AI ​​Version: कुत्तों के सामने नाचती दिखी बसंती, गब्बर ने ठाकुर को दी प्यारी सी झप्पी.., शोले का AI वर्जन देख नहीं रोक पाएंगे हंसी

Sholay AI ​​Version: कुत्तों के सामने नाचती दिखी बसंती, गब्बर ने ठाकुर को दी प्यारी सी झप्पी.., शोले का AI वर्जन देख नहीं रोक पाएंगे हंसी

Edited By :  
Modified Date: December 21, 2024 / 09:18 AM IST
,
Published Date: December 21, 2024 9:18 am IST

Sholay AI ​​Version: हिंदी सिनेमा की आइकॉनिक फिल्म शोले आज भी लोगों के दिलों में राज करती है। टीवी पर फिल्म आई नहीं की घर के सभी लोग फिल्म देखने बैठ जाते हैं। 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई शोले (Sholay) के कई डायलॉग्स आज भी लोगों की जुबा पर है। इसी बीच हिंदी फिल्मों के आइकॉनिक डायरेक्टर्स में से एक माने जाने वाले राम गोपाल वर्मा ने अपने एक्स अकाउंट पर इस फिल्म का AI वर्जन शेयर किया है। ये वीडियो देख हर किसी की हंसी छूट रही है। वहीं, कमेट सेक्शन में तो बाढ़ आ गई है।

Read More: Bigg Boss 18 Latest Episode: अपने ही दोस्त से दगाबाजी कर बैठी चुम और शिल्पा, भाईजान ने जमकर दागे सवाल 

वायरल हो रहा शोले का AI वर्जन

बता दें कि, डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा अक्सर सोशल मीडिया पर मजेदार पोस्ट्स शेयर करते रहते हैं। हाली ही में उनके द्वारा ‘शोले’ का एक AI वर्जन शेयर किया गया है। इसमें आप देखेंगे कि गब्बर, ठाकुर के हाथ काटने की बजाय उसे गले लगा रहा है। वहीं, बसंती सच में कुत्तों के सामने नाच रही है। ‘शोले’ के इस AI वर्जन में जय और वीरू यानि अमिताभ और धर्मेन्द्र भी बहुत फनी अंदाज में नजर आ रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए राम गोपाल वर्मा ने पोस्ट में सरप्राइज इमोजी के साथ लिखा, ‘AI शोले में भी घुस गया!’

Read More: Bollywood Controversies in 2024: पूनम पांडे की फेक डेथ से लेकर पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग तक.. 2024 में ये रही बॉलीवुड की सबसे बड़ी कॉन्ट्रोवर्सीज

मजेदार कमेंट कर रहे फैंस

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस AI वर्जन पर लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। किसी ने इसे ‘AI शोले’ कहा तो किसी ने ‘AI की आग’ बताया। राम गोपाल वर्मा की सुपरफ्लॉप फिल्म ‘RGV की आग’ याद दिलाते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘प्लीज RGV की आग में AI मत घुसाइएगा।’ एक यूजर के कमेन्ट ने सबका ध्यान खींचा, जिसमें लिखा था, ‘शोले को आग लगा दिया आपने।’

Read more:  2024 Most Searched Celebrity On Google: साल 2024 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गईं हिना खान, यहां देखें टॉप 10 सेलेब्रिटीज की लिस्ट

राम गोपाल वर्मा ने बनाया था ‘शोले’ का रीमेक

बता दें कि, डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने 2007 में ‘शोले’ का एक रीमेक बनाया था। इसका टाइटल था ‘RGV की आग।  इस रीमेक में हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ, मलयालम सिनेमा के आइकॉनिक एक्टर मोहनलाल भी थे। फिल्म में अजय देवगन, प्रशांत राज सचदेव और सुष्मिता सेन ने काम किया था। फिल्म के एक आइटम नंबर में उर्मिला मातोंडकर और अभिषेक बच्चन साथ नजर आए थे। हालांकि फिल्म डिजास्टर साबित हुई थी।

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मुस्लिम धार्मिक स्थलों पर हिन्दू धर्मस्थल होने के दावों की आलोचना करते हुए इसे कुछ लोगों द्वारा खुद को हिंदूवादी नेता के तौर पर स्थापित करने की कोशिश करार दिया है | इस मुद्दे पर आपकी क्या राय है –

क्या विवादित मुस्लिम धर्म स्थलों का सर्वे होना चाहिए?

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

शोले फिल्म कब रिलीज हुई थी?

शोले फिल्म 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई थी।

शोले के कौन-कौन से डायलॉग्स आइकॉनिक माने जाते हैं?

“कितने आदमी थे?”, “बसंती, इन कुत्तों के सामने मत नाचना”, और “ये हाथ मुझे दे दे ठाकुर” जैसे डायलॉग्स आज भी बहुत प्रसिद्ध हैं।

राम गोपाल वर्मा ने शोले का AI वर्जन कहां शेयर किया?

राम गोपाल वर्मा ने शोले का AI वर्जन अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर शेयर किया है।

शोले के AI वर्जन को लेकर लोगों की क्या प्रतिक्रिया है?

लोग इस वीडियो को देखकर खूब हंसी मजाक कर रहे हैं और इसे कमेंट सेक्शन में शेयर कर रहे हैं।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers