Sholay AI Version: हिंदी सिनेमा की आइकॉनिक फिल्म शोले आज भी लोगों के दिलों में राज करती है। टीवी पर फिल्म आई नहीं की घर के सभी लोग फिल्म देखने बैठ जाते हैं। 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई शोले (Sholay) के कई डायलॉग्स आज भी लोगों की जुबा पर है। इसी बीच हिंदी फिल्मों के आइकॉनिक डायरेक्टर्स में से एक माने जाने वाले राम गोपाल वर्मा ने अपने एक्स अकाउंट पर इस फिल्म का AI वर्जन शेयर किया है। ये वीडियो देख हर किसी की हंसी छूट रही है। वहीं, कमेट सेक्शन में तो बाढ़ आ गई है।
वायरल हो रहा शोले का AI वर्जन
बता दें कि, डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा अक्सर सोशल मीडिया पर मजेदार पोस्ट्स शेयर करते रहते हैं। हाली ही में उनके द्वारा ‘शोले’ का एक AI वर्जन शेयर किया गया है। इसमें आप देखेंगे कि गब्बर, ठाकुर के हाथ काटने की बजाय उसे गले लगा रहा है। वहीं, बसंती सच में कुत्तों के सामने नाच रही है। ‘शोले’ के इस AI वर्जन में जय और वीरू यानि अमिताभ और धर्मेन्द्र भी बहुत फनी अंदाज में नजर आ रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए राम गोपाल वर्मा ने पोस्ट में सरप्राइज इमोजी के साथ लिखा, ‘AI शोले में भी घुस गया!’
मजेदार कमेंट कर रहे फैंस
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस AI वर्जन पर लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। किसी ने इसे ‘AI शोले’ कहा तो किसी ने ‘AI की आग’ बताया। राम गोपाल वर्मा की सुपरफ्लॉप फिल्म ‘RGV की आग’ याद दिलाते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘प्लीज RGV की आग में AI मत घुसाइएगा।’ एक यूजर के कमेन्ट ने सबका ध्यान खींचा, जिसमें लिखा था, ‘शोले को आग लगा दिया आपने।’
राम गोपाल वर्मा ने बनाया था ‘शोले’ का रीमेक
बता दें कि, डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने 2007 में ‘शोले’ का एक रीमेक बनाया था। इसका टाइटल था ‘RGV की आग। इस रीमेक में हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ, मलयालम सिनेमा के आइकॉनिक एक्टर मोहनलाल भी थे। फिल्म में अजय देवगन, प्रशांत राज सचदेव और सुष्मिता सेन ने काम किया था। फिल्म के एक आइटम नंबर में उर्मिला मातोंडकर और अभिषेक बच्चन साथ नजर आए थे। हालांकि फिल्म डिजास्टर साबित हुई थी।
A I got into Sholay too ! 😳😳😳 pic.twitter.com/kTag5YehJ3
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) December 19, 2024
शोले फिल्म 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई थी।
“कितने आदमी थे?”, “बसंती, इन कुत्तों के सामने मत नाचना”, और “ये हाथ मुझे दे दे ठाकुर” जैसे डायलॉग्स आज भी बहुत प्रसिद्ध हैं।
राम गोपाल वर्मा ने शोले का AI वर्जन अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर शेयर किया है।
लोग इस वीडियो को देखकर खूब हंसी मजाक कर रहे हैं और इसे कमेंट सेक्शन में शेयर कर रहे हैं।
Hot girl Sexy video: हॉट देसी गर्ल के इस सेक्सी…
9 hours agoBibek Pangeni passed away: थम गई सांसे, छूटा साथ और…
12 hours ago