nirhua amrapali dubey sexy hot dance : यूपी के आजमगढ़ जिले से भोजपुरी एक्टर दिनेशलाल यादव यानी निरहुआ भले ही सांसद बन गए हैं, लेकिन उनके पुराने गाने अभी भी कहर ढाह रहे हैं। आमपाली के साथ उनके पुरान गाने जमकर वायरल हो रहे हैं। इन दोनों का सुपरहिट गाना ‘होठ ललिया चिखे दा ना’ इस समय यूट्यूब पर वायरल हो रहा है।
भोजपुरी सिनेमा में दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ की आम्रपाली दुबे की जोड़ी सुपरहिट है। दोनों की फिल्में और गाने के व्यूज़ लगातार बढ़ते जाते हैं। होठ ललिया चीखे दा ना में निरहुआ और आम्रपाली का अब तक सबसे Hot अंदाज़ देखने को मिला है।
रेड नाइटी में आम्रपाली और निरहुआ बेड पर नोंकझोंक करते नजर आ रहे हैं। पूरे गाने में दोनों पर कई हॉट सीन फिल्माए गए हैं। इसका म्यूजिक बेहद शानदार है। “होठ ललिया चिखे दा ना” गाना गीत दो मशहूर सेलेब्रिटी पर फिल्माया गया बेहद सेंसुअस सांग है। इनके बीच के हॉट सीन देखकर फैंस के पसीने छूट रहे हैं।
इसे अब तक तकरीबन 10 लाख व्यूज़ मिल चुके हैं। निरहुआ हिंदुस्तानी के इस गाने को खुद दिनेश लाल यादव ने गाया है । इसे BIPL के ऑफीशिएल यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया है। आम्रपाली दुबे के साथ निरहुआ ‘होठ ललिया चिखे दा ना’ में लिपलॉक करते दिख रहे हैं। इसमें एक्ट्रेस ने रेड नाइटी में सेक्सी डांस मूव्स दिखाए हैं।
निरहुआ और आम्रपाली के बीच ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है। रिलीज होने के बाद, उनकी फिल्में और गाने ऑनलाइन चर्चा में आ जाते हैं। इस समय दोनों के पुराने गाने यूट्यूब पर बहुत देखे जा रहे हैं। निरहुआ और आम्रपाली दुबे का वीडियो सांग “होठ ललिया चिखे दा ना” यूट्यूब पर बेहद पॉपुलर है। इसमें दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और आम्रपाली दुबे की सिजलिंग केमिस्ट्री दिखाई दे रही है।
यहां लें पूरा वीडियो का मजा…