दिलीप कुमार अस्पताल से डिस्चार्ज, छुट्टी के बाद पहला वीडियो आया सामने, सायरा बानो ने दुआओं के लिए कहा- शुक्रिया

दिलीप कुमार अस्पताल से डिस्चार्ज, छुट्टी के बाद पहला वीडियो आया सामने, सायरा बानो ने दुआओं के लिए कहा- शुक्रिया

  •  
  • Publish Date - December 3, 2022 / 11:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

मुंबई, 11 जून (भाषा) जाने-माने अभिनेता दिलीप कुमार को शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। दिलीप कुमार (98) को सांस लेने में दिक्कत होने पर पांच दिन पहले उपनगरीय खार के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके फेफड़ों के बाहर तरल पदार्थ एकत्र हो गया, जिसे बुधवार को चिकित्सकों ने सफलतापूर्वक निकाल दिया था।

पढ़ें-अब 28 दिनों में ले सकते हैं कोविशील्ड की दूसरी डोज,…

दिलीप कुमार के आधिकारिक ट्विटर अकाउंटर पर कहा गया,‘‘ आप सभी की दुआओं से दिलीप साहब अस्पताल से घर जा रहे हैं। आपका अपार प्यार और स्नेह हमेशा साहब के दिल को छू जाता है।’’

पढ़ें- 45+वालों के टीकाकरण के लिए मोहल्लों में जाएगी म…

दिलीप कुमार को पहले बृहस्पतिवार को अस्पताल से छुट्टी दी जानी थी लेकिन परिवार और चिकित्सकों ने कुमार को एक दिन और अस्पताल में रखने का फैसला किया।

पढ़ें- Supreme Court to Parambir Singh : सुप्रीम कोर्ट से परमबीर सिंह को ब…

‘मुगल-ए-आजम’, ‘देवदास’, ‘नया दौर’, ‘राम और श्याम’ जैसी बहुचर्चित फिल्मों में प्रमुख भूमिका निभाने वाले दिग्गज अभिनेता को पिछले महीने भी नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दिलीप कुमार आखिरी बार 1998 में प्रदर्शित फिल्म ‘किला’ में नजर आए थे।

देखिए वीडियो-