Dil Dosti Dilemma Trailer: 'दिल दोस्ती डिलेमा' का ट्रेलर रिलीज, इस दिन होगी प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम |

Dil Dosti Dilemma Trailer: ‘दिल दोस्ती डिलेमा’ का ट्रेलर रिलीज, इस दिन होगी प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम

Dil Dosti Dilemma Trailer: 'दिल दोस्ती डिलेमा' का ट्रेलर रिलीज, इस दिन होगी प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम

Edited By :  
Modified Date: April 17, 2024 / 12:38 PM IST
,
Published Date: April 17, 2024 12:33 pm IST

Dil Dosti Dilemma Trailer: प्राइम वीडियो ने आज अपनी आगामी यंग एडल्ट ड्रामा सीरीज दिल दोस्ती डिलेमा का दिलचस्प ट्रेलर जारी कर दिया है। इस सीरीज में अनुष्का सेन, कुश जोतवानी, तन्वी आज़मी और शिशिर शर्मा प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। पेंगुइन रैंडम हाउस द्वारा प्रकाशित और अंदलीब वाजिद द्वारा लिखित लोकप्रिय पुस्तक ‘अस्माराज समर’ पर आधारित, यह शो दर्शकों को एक लोकप्रिय, मजाकिया और आकर्षक युवा लड़की अस्मारा की दुनिया की झलक देगा। वहीं इसके प्रीमियर तारीख की घोषणा कर दी गई है। सीरीज 25 अप्रैल से दुनियाभर में प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।

Read More: Today Live News & Updates 17th April 2024: शुरू हुआ रामलला का ‘सूर्य तिलक, 500 साल बाद मनाई गई भव्य रामनवमी 

इस ड्रामा सीरीज में बेंगलुरु के एक प्रतिष्ठित परिवार की हाज़िर-जवाब और दिलकश अदाओं वाली युवा लड़की, अस्मारा से होती है, जो कनाडा में अपनी गर्मी की छुट्टियां बिताने की बात से बेहद खुश होती है लेकिन उसकी जिंदगी में उस वक्त एक अनचाहा मोड़ सामने आता है, जब वह अपने नानी के घर पहुंचती है। शुरुआत में जिसे उसने सज़ा के रूप में देखा था, वह जल्द ही नए अनुभवों और अहसासों का सफर बन जाता है।

Read More: IPS Sundarraj P News: तीन महीने के भीतर 71 नक्सली ढेर.. बस्तर पुलिस की माओवादियों को चेतावनी ‘जारी रहेगा एनकाउंटर’..

Dil Dosti Dilemma Trailer: दिल को छूने वाली सीरीज ‘दिल दोस्ती डिलेमा’ में सीमा महापात्रा और जहांआरा भार्गव टेन इयर्स यंगर प्रोडक्शंस के बैनर तले क्रिएटिव प्रोड्यूसर के रूप में काम कर रही हैं। इसका निर्देशन डेबी राव ने किया है और इसे अनुराधा तिवारी, बग्स भार्गव कृष्णा, राघव दत्त और मंजिरी पुपाला ने लिखा है।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers