मुंबई । आर माधवन की फिल्म ‘धोखा’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। ये सस्पेंस ड्रामा फिल्म फैंस को पसंद आ रही है। नेशनल सिनेमा डे के अवसर पर ‘धोखा’ ने 1.25 करोड़ का बिजनेस किया है। जो फिल्म के बजट के हिसाब से ठीक ठाक है।
यह भी पढ़े : भाई ने अपनी ही बहन को कर दिया प्रेग्नेंट, युवती ने दिया बच्चे को जन्म, ऐसे हुआ मामले का खुलासा
आर माधवन इस फिल्म में लीड रोल प्ले कर रहे है। वहीं खुशाली कुमार, दर्शन कुमार और अपारशक्ति खुराना फिल्म में सपोर्टिंग रोल प्ले कर रहे है। फिल्म का निर्देशन कूकी गुलाटी ने किया है। फिल्म के सारे स्टार्स अपने किरदार को बड़ी शिद्दत से निभाते है लेकिम कमजोर कहानी फिल्म की नैय्या डूबोने का प्रयास करती है।
यह भी पढ़े : Mann Ki Baat : पीएम मोदी ने किया चीतों का जिक्र, कहा- अभी उन्हें देखने के लिए करना होगा थोड़ा इंतजार
यदि फिल्म का वर्ड ऑफ माउथ अच्छा रहा तो ये फिल्म धीरे ही सही रफ्तार पकड़ लेगी। धोखा को सनी देओल की चुप, रणबीर की ब्रम्हास्त्र औऱ नेपाली फिल्म प्रेम गीत 3 तगड़ा कंपटीशन मिल रहा है। जिसके कारण फिल्म का कलेक्शन प्रभावित हो रहा है।
#Dhokha gets the benefit of lower ticket rates [#NationalCinemaDay2022] on Day 1, has a healthy start [limited screens/shows]… Will be interesting to see how it fares on Day 2 and 3, when ticket rates return to normal pricing… Fri ₹ 1.25 cr. #India biz. pic.twitter.com/2b3MMsIUGu
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 24, 2022