Dhansu Teacher OUT of 'PIPPA', Ishaan Khattar, seen in the role

‘पिप्पा’ का धांसू टीजर OUT, आर्मी मैन की भूमिका में दिखे ईशान खट्टर, इस दिन रिलीज होगी फिल्म…

'पिप्पा' का धांसू टीजर OUT, आर्मी मैन की भूमिका में दिखे ईशान खट्टर, इस दिन रिलीज होगी फिल्म : Dhansu Teacher OUT of 'PIPPA', Ishaan Khattar, seen in the role of Army Man

Edited By :  
Modified Date: December 3, 2022 / 07:15 PM IST
,
Published Date: December 3, 2022 7:15 pm IST

मुंबई । ईशान खट्टर कि नई फिल्म ‘पिप्पा’ का टीजर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आउट कर दिया गया हैं। फिल्म का निर्देशन राजा कृष्ण मेनन ने किया हैं। फिल्म में ईशान खट्टर , मृणाल ठाकुर, प्रियांशु पेन्युली, जैसे स्टार्स दिखाई देने वाले हैं।

यह भी पढ़े :  CISF में नौकरी के लिए आवेदन करने वाले युवा हो जाए सावधान ! नहीं तो…

पिप्पा कि कहानी ब्रिगेडियर बलराम सिंह द्वारा लिखित किताब ‘ द बर्निग चाफीज’ पर आधारित हैं। ये फिल्म पूरी तरह से देशभक्ति से लबरेज होने वाली हैं। फिल्म में 1971 के भारत पाक के युद्ध को प्रमुखता से दिखाया जाएगा। पिप्पा 2 दिसंबर 2022 को रिलीज हो रही हैं।

यह भी पढ़े :  फेसबुक ने खोली पति की पोल, पिछले 17 साल से दे रहा था धोखा, ऐसे हुआ मामले का खुलासा!

फिल्म के डायरेक्टर ने कहा “ हम अपने 75वें स्वतंत्रता दिवस पर, हम आप सभी के साथ ‘पिप्पा’ का एक टीजर शेयर करने को बहुत उत्साहित हैं। ये उस फिल्म की एक छोटी सी झलक है जिस पर हम काम कर रहे हैं और इसे अच्छी तरह ऑडियंस तक पहुंचा रहे हैं।

 
Flowers