Devoleena Pregnancy Rumours: टीवी की ‘गोपी बहू’ के नाम से मशहूर हुई ‘साथ निभाना साथिया’ फेम देवोलीना भट्टाचार्जी इन दिनों प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। फैन्स कई दिनों से कयास लगा रहे हैं कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं। हाल ही में एक्ट्रेस जब अपने फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचीं, तो पत्रकारों ने उनसे उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर सवाल किया। प्रेग्नेंसी के सवाल पर देवोलीना ने अपनी एक पोस्ट के जरिए इन सभी अफवाहों पर लगाम लगा दिया है।
देवोलीना ने इंस्टा स्टोरी पोस्ट करके प्रेग्नेंसी की खबरों पर अपनी स्टेटमेंट के जरिए लोगों को दूर रहने और उनकी प्राइवेसी में दखल ना देने के लिए कहा है। देवोलीना ने कहा कि जब भी उनका मन होगा वह अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा करेंगी इसलिए तब तक कोई भी उन्हें परेशान ना करे। देवोलीना ने लिखा, कि “बहुत से लोग मुझे मेरी प्रेग्नेंसी को लेकर मुझे लंबे लंबे मैसेज भेज रहे हैं। लेकिन, मैं आपको बता दूं कि जब भी मुझे लगेगा कि मुझे आपके साथ कोई न्यूज शेयर करनी है तो मैं खुद कर दूंगा। अभी के लिए कृपया मुझे परेशान न करें।”
एक्ट्रेस ने कहा, कि “मेरी प्रेग्नेंसी के बारे में जानकर आप क्या करेंगे? क्या हेडलाइन बनाओगे,अपना खुद का कंटेंट लिखोगे, ट्रोल करोगे या 2-3 अच्छी चीजें लिख दोगे? लेकिन मेरा विश्वास करो,मुझे इनमें से कुछ भी नहीं चाहिए। यह मेरा पर्सनल स्पेस है और आपको मुझे परेशान करने का कोई अधिकार नहीं है।”