Denmark's Victoria Kjer wins Miss Universe 2024|

Miss Universe 2024: महज 21 साल की हसीना ने जीता मिस यूनिवर्स का खिताब, 120 से ज्यादा प्रतियोगियों को दी मात

Miss Universe 2024: महज 21 साल की हसीना ने जीता मिस यूनिवर्स का खिताब Denmark's Victoria Kjer wins Miss Universe 2024

Edited By :  
Modified Date: November 18, 2024 / 10:36 AM IST
,
Published Date: November 18, 2024 10:36 am IST

Denmark’s Victoria Kjer wins Miss Universe 2024: मिस यूनिवर्स 2024 का ऐलान हो चुका है, डेनमार्क की विक्टोरिया कजेर थीलविग ने मिस यूनिवर्स 2024 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। 21 वर्षीय विक्टोरिया ने 120 से ज्यादा प्रतियोगियों को हराया और मेक्सिको सिटी में ताज हासिल किया। विक्टोरिया ने यह प्रतियोगिता जीतकर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। ऐसा इसलिए क्योंकि, डेनमार्क की किसी सुंदरी ने पहली बार मिस यूनिवर्स का ताज पहना है। मिस नाइजीरिया चिडिम्मा एडेत्शिना दूसरे नंबर पर रहीं, जबकि मिस मेक्सिको मारिया फर्नांडा बेल्ट्रान तीसरे नंबर पर रहीं।

Read More: Bigg Boss 18 Popularity List: बिग बॉस के 18वें सीजन में किस कंटेस्टेंट को मिल रही सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी, टॉप पर है ये खिलाड़ी, नाम सुनकर घूम जाएगा सिर 

130 कंटेस्टेंट्स ने लिया था हिस्सा

बता दें कि, 73वां मिस यूनिवर्स इवेंट मेक्सिको सिटी एरिना में आयोजित किया गया था। इस प्रतियोगिता में 130 कंटेस्टेंट्स ने 125 देशों से हिस्सा लिया था। रिया सिंघा इससे पहले इसी साल मिस यूनिवर्स इंडिया ब्यूटी पेजेंट की भी विजेता रहीं थीं।लेकिन, इस बार मिस यूनिवर्स का किताब डेनमार्क की विक्टोरिया केजीर (Victoriya Kjaer) ने बाजी मारी है। मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद से विक्टोरिया केजर की सोशल मीडिया पर पॉपुलैरिटी तेजी से बढ़ रही है।

Read More: PM Modi Praises The Sabarmati Report: पीएम मोदी को पसंद आई विक्रांत मैसी की ‘द साबरमती रिपोर्ट’, तारीफ में कहा – ‘एक झूठी कहानी ..’ 

अपनी जिंदगी हर दिन जीनी चाहिए – विक्टोरिया

विक्टोरिया पेशे से एक डांसर, उद्यमी और आने वाली लॉयर हैं, उनका मानना है कि उन्हें अपनी जिंदगी हर दिन जीनी चाहिए। प्रतियोगिता के अंतिम चरण में, विक्टोरिया कजेर थीलविग ने जजों से सवाल-जवाब के दौरान अपनी प्रेरक बातें साझा कीं। जब उनसे पूछा गया कि वह अगर बिना किसी के जज किए जी सकतीं तो क्या बदलेंगी, तो उन्होंने कहा, “मैं किसी चीज को बदलना नहीं चाहूंगी, क्योंकि मैं हर दिन अपने तरीके से जीती हूं। मैं यहां बदलाव के लिए खड़ी हूं, मैं इतिहास बनाने के लिए खड़ी हूं, और यही मैं आज रात कर रही हूं।”

Read More: Neha Malik Sexy Video: भोजपुरी अदाकारा ने रेड ड्रेस में ढाया कहर, सोफे पर लेटकर दिए किलर पोज, हॉट वीडियो देख छूट जाएंगे पसीने

28 साल से ऊपर की महिलाओं को भी मिला मौका

इस साल मिस यूनिवर्स 2024 में कई महत्वपूर्ण बदलाव भी हुए। इस प्रतियोगिता में पहली बार 28 साल से ऊपर की महिलाओं को भी शामिल होने का मौका मिला, जो पहले अनुमति नहीं थी। इसके अलावा, प्रतियोगिता में कई नई देश प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया, जैसे कि क्यूबा, बेलारूस और संयुक्त अरब अमीरात। इस शानदार जीत पर विक्टोरिया को बधाई देने के लिए मिस यूनिवर्स के अन्य प्रतियोगी भी मंच पर खड़े हुए और उन्हें तालियों से सम्मानित किया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers