रिलेशनशिप में मिले धोखे पर दीपिका का बड़ा खुलासा, कहा ‘रंगे हांथों पकड़ा था मैने…फिर भी दिया दूसरा मौका’

रिलेशनशिप में मिले धोखे पर दीपिका का बड़ा खुलासा, कहा 'रंगे हांथों पकड़ा था मैने...फिर भी दिया दूसरा मौका'

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 03:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने रिलेशनशिप में मिले धोखे पर खुलकर बातचीत की है, दीपिका पादुकोण ने अपने रिलेशनशिप से जुड़े कई राज इस इंटरव्यू में खोले। उन्होने कहा कि मैने कभी किसी को धोखा नही दिया, लेकिन मुझे धोखा देता है तो मै रिलेशनशिप में क्यों रहूंगी।

ये भी पढ़ें: इस ड्रेस को पहनकर ट्रोल हो गई मलाइका, लोगों ने कहा ‘कुछ तो उम्र का लिहाज करो’

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने एक इंटरव्यू में कहा, “मेरे लिए सेक्स मतलब फिजिकल अटैचमेंट नहीं बल्कि इसमें इमोशन्स भी जुड़े होते हैं, मैंने कभी किसी को धोखा नहीं दिया और ना ही कोई चीजें छिपाईं, अगर कोई मुझे धोखा देता हैं तो मैं उसके साथ रिलेशनशिप में क्यों रहूंगी। इससे तो अच्छा मैं सिंगल रहूं।”

ये भी पढ़ें: एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने लड़के की लगाई क्लास, बोलीं- 5 ब्वॉयफ्रेंड र…

बता दें कि दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी खासी एक्टिव रहती हैं। उनकी फोटो और वीडियो इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोरते हैं। दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने इंटरव्यू में बिना किसी का नाम लिए कहा “मैं इतनी बेवकूफ थी कि मैंने उसे दूसरा मौका भी दिया, जबकि मैंने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया था। उसने मुझसे भीख मांगी थी और विनती की थीं। मैं इतनी पागल थी कि उसे माफ भी कर दिया था, मुझे उन सब चीजों से बाहर आने में काफी समय लगा था। वो नाव पूरी तरह डूब गई थी।”

ये भी पढ़ें: खिलाड़ी कुमार ने धर्म पर दे दिया ये बड़ा बयान, मैं नहीं करता यकीन, …

वर्क फ्रंट की बात करें, तो आखिरी बार दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) फिल्म ‘छपाक (Chhapaak)’ में नजर आई थीं, हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई, लेकिन अब जल्द ही दीपिका रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ फिल्म ’83’ में नजर आएंगी। 1983 में क्रिकेट वर्ल्ड कप में मिली भारत की जीत की यह कहानी जल्द ही बड़े पर्दे पर दर्शकों का मनोरंजन करती दिखेगी।