Deepak Hooda Wife Images: शिमला: भारतीय बल्लेबाज दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शादी रचा ली है। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी। इस शादी समारोह में परिवार के सदस्यों के अलावा करीबी दोस्त शामिल हुए। दीपक हुड्डा ने अपने आधिकारिका इंस्टाग्राम हैंडल से शादी की कुछ तस्वीरें साझा की हैं। और इसके साथ ही एक प्यारा सा नोट भी शेयर किया है।
Deepak Hooda Wife Images: उन्होंने लिखा है, ‘नौ साल के इंतजार के बाद, हर पल, हर सपना और हर बातचीत हमें इस खूबसूरत दिन तक ले आया। अगर हम थोड़ी देर और एक-दूसरे को पकड़कर रखें, ऐसी कहानियां बुने जिन्हें केवल हमारे दिल ही सुन सकते हैं, और अगर हम थोड़ा खोए हुए लगे, तो हमें माफ करें, क्योंकि आखिरकार हमने एक-दूसरे को पा लिया है।’