नई दिल्ली: कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए दुनिया के कई देशों में लॉक डाउन कर दिया गया है। लॉक डाउन के चलते शेयर मार्केट में उतार चढ़ाव का दौर लगातार जारी है। वहीं, उतार चढ़ाव का असर सोने की कीमतों में देखने को मिला है। सोने की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। लंबे अंतराल के बाद शुक्रवार को सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है। वायदा बाजार में सोने की कीमत 45,766 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है।
वहीं, चांदी के मई अनुबंध में पिछले सत्र से 124 रुपये की बढ़त के साथ 44155 रुपए प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले भाव 44325 रुपए प्रति किलो तक उछला था।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में वायदा बाजार में सोने की कीमत 1,492 रुपए गिरावट के साथ 45,766 रुपए दर्ज किया गया। इसी तरह अगस्त डिलिवरी के लिए सोने का भाव 1,519 रुपये या 3.2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 45,930 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें 2,233 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
हालांकि एक दिन पहले गुरुवार को सोने की कीमत 47000 तक पहुंच गया था। वैश्विक बाजार में सोने में आई जोरदार तेजी से घरेलू वयदा बाजार में सोना फिर नई उंचाई पर चला गया था।