मुंबई। जायरा वसीम ने सोशल मीडिया में 6 पेज की चिट्ठी लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा कि बॉलिवुड में उनके 5 साल पूरे हो गए हैं। इस चिट्ठी में उन्होंने जिक्र किया की कैसे बॉलिवुड में 5 साल बिताया, इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि ‘मैं भले यहां फिट हो रही हूं लेकिन मैं यहां की नहीं हूं। यह मेरे ईमान से मुझे दूर कर रहा है।’
ये भी पढ़ें: EOW ने पूर्व कुलपति को किया फरार घोषित, पंचकूला में नहीं मिले कुठियाल
जायरा वसीम ने कहा कि उनका ये रास्ता उन्हें अल्लाह से दूर कर रहा है। लिहाजा उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट करते हुए लिखा है कि वे ऐक्टिंग छोड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने आगे कहा कि बॉलिवुड में उनको शोहरत और लोगों का काफी प्यार मिला। लेकिन, उन्हें ये सब की कभी जरूरत नहीं थी।
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी कर रहे हैं ‘मन की बात’, नई सरकार के बाद आज पहली बार ‘मन की
बता दे कि जायरा वसीम ने कम उम्र में ही अपनी दमदार ऐक्टिंग से बॉलिवुड में एक अलग पहचान बनाई है। अपनी अगली फिल्म में वे सोनाली बोस की फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ में नजर आने वाली है। ‘द स्काई इज पिंक’ की शूटिंग खत्म हो चुकी है। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर भी नजर आएंगे।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/BYb6Yd4saFY” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>