December 2024 OTT Release: साल 2024 खत्म होने वाला है। जल्द ही साल के आखिरी महीने दिसंबर की शुरुआत होने जा रही है। हर महीने की तरह इस बार भी कई बड़ी फिल्में नेटफ्लिक्स (Netflix), डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar), अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) जैसे प्लेटफॉर्म पर इस साल की बेहतरीन फिल्में स्ट्रीमिंग के लिए तैयार हैं। इनमें आलिया भट्ट, प्रतीक गांधी, बॉबी देओल समेत कई बड़े-बड़े सेलेब्स की फिल्में रिलीज होने वाली हैं।
Read more: Monalisa Hot Pic: मोनालिसा ने रेड मोनोकिनी में पूल किनारे कराया हुस्न का दीदार
आलिया भट्ट की एक्शन थ्रिलर ‘जिगरा’ थिएटर के बाद अब ओटीटी के नेटफ्लिक्स (Netflix) पर आने वाली है। फिल्म 11 अक्टूबर को थिएटर में रिलीज हुई थी और करीब दो महीने बाद 6 दिसंबर को ये ओटीटी पर स्ट्रीम होगी। फिल्म का डायरेक्शन वसन बाला ने किया है। इसके अलावा करण जौहर, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा मिलकर इसका प्रोडक्शन किया है।
अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रतीक गांधी की ‘अग्नि’ रिलीज हाेने वाली है। ये 6 दिसंबर से ओटीटी पर स्ट्रीम करेगी।
शिवकार्तिकेयन और साई पल्लवी की फिल्म ‘अमारन’ 11 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के 28 दिन बाद ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है।
सूर्या और बॉबी देओल स्टारर फिल्म ‘कंगुवा’ 14 नवंबर को थिएटर में रिलीज हुई थी और इसका प्रदर्शन भी अच्छा खासा रहा। लेकिन ओटीटी वाली ऑडियंस के लिए जल्द ही ये डिजिटली रिलीज की जा रही है। फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि 13 दिसंबर यानी आने वाले महीने के बीच ये फिल्म ओटीटी के प्राइम वीडियो प्लेटफॉर्म पर आ जाएगी।
रोहित सराफ और प्राजक्ता कोली की सीरीज ‘मिसमैच्ड’ का तीसरा सीजन 13 दिसंबर के दिन रिलीज हो रहा है।
रोहित शेट्टी की अजय देवगन स्टारर एक्शन फिल्म ‘सिंघम अगेन’ 1 नवंबर को थिएटर में रिलीज हुई थी और अब ये ओटीटी पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है। जिन लोगों ने इस फिल्म को थिएटर में नहीं देखा वो 27 दिसंबर को इसे प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी स्टारर कॉमेडी फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ 11 अक्टूबर को थिएटर में रिलीज हुई थी। यह फिल्म दिसंबर के महीने में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो सकती हैं। हालांकि, इसे लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।
Bigg Boss 18 Week 8 Time God: विवियन, ईशा या…
6 hours ago