Actor James Hollcroft Passes Away : एक हफ्ते से लापता एक्टर की मिली डेड बॉडी, एंटरटेनमेंट जगत में दौड़ी शोक की लहर

Actor James Hollcroft Passes Away : टेलीविजन शो "कोमो डाइस एल डिचो" में काम कर चुके एक्टर जेम्स हॉलक्रॉफ्ट का निधन हो गया है।

  •  
  • Publish Date - September 11, 2024 / 08:12 PM IST,
    Updated On - September 11, 2024 / 08:12 PM IST

नई दिल्ली : Actor James Hollcroft Passes Away : एंटरटेनमेंट जगत से पिछले कुछ समय से लगातार बुरी और दुखद खबरें सामने आ रही है। एक तरफ जहां आज बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के पिता ने खुदखुशी कर ली, वहीं दूसरी तरफ एक मशहूर एक्टर का निधन हो गया है। दरअसल, टेलीविजन शो “कोमो डाइस एल डिचो” में काम कर चुके एक्टर जेम्स हॉलक्रॉफ्ट का निधन हो गया है। वे 3 सितंबर, 2024 से लापता थे। अब उनकी डेड बॉडी मिली है। जेम्स हॉलक्रॉफ्ट की बहन ने उनके निधन की न्यूज कंफर्म की है और अपने भाई को श्रद्धांजलि दी है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक जेम्स हॉलक्रॉफ्ट की बहन जेन हॉलक्रॉफ्ट अपने भाई की अचानक मौत से सदमे में हैं। जेम्स हॉलक्रॉफ्ट की मौत की वजह का खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन उनकी बहन ने खुलासा किया है किया है कि मेक्सिको सिटी में तिजापान अपने घर वापस जाते समय जेम्स गायब हो गए थे।

यह भी पढ़ें : Disha Patani Bikini Look: एक्ट्रेस के बिकिनी लुक ने फिर बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बोल्डनेस देख फिदा हुए फैंस 

बहन ने जेम्स को दी श्रद्धांजलि

 Actor James Hollcroft Passes Away :जेन ने इंस्टाग्राम पर भाई की कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं और उन्हें श्रद्धांजलि दी है। जेन ने लिखा- ‘मैं तुम्हें हमेशा प्यार करती रहूंगी, उन सालों के लिए शुक्रिया, जो हमने एक साथ बिताए और मुझे अब तक के सबसे शानदार पल दिए, तुम हमेशा हमारे दिलों में मौजूद रहोगे, छोटे भाई।’

ब्रदर इन लॉ ने भी दी श्रद्धांजलि

Actor James Hollcroft Passes Away : जेम्स हॉलक्रॉफ्ट के उनके ब्रदर इन लॉ ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने कहा- ‘काश कि सब कुछ एक और सपना होता, तुम जो भाई थे, जो चाचा थे, अपने भतीजों के साथ थे, ग्रेट बेटा होने के लिए शुक्रिया। हम तुम्हें बहुत याद करेंगे, इससे सचमुच मेरा दिल टूट गया है। आज हम यहां पर्दा गिरा रहे हैं लेकिन मुझे पता है कि तुम स्वर्ग में हो और ग्रेट स्टेजिंग कर रहे हैं जिसके बारे में तुमने इतनी बात की थी।’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp