मुंबई: ‘Daya Ben’ will return फेमस कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के तारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे हैं। दरअसल कुछ दिनों से एक बाद एक कलाकारों का शो छोड़ने का सिलसिला लगातार जारी है। बता दें कि दो दिन पहले ही शो के मशहूर किरदार तारक मेहता यानि शैलेश लोढ़ा ने शो छोड़ दिया है। लेकिन इसी बीच शो के दर्शकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है।
‘Daya Ben’ will return मिली जानकारी के अनुसार दया भाभी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में वापसी करने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शो के निर्माता असित कुमार मोदी ने खुद इस बात का खुलासा किया है। आसित मोदी ने नामी मीडिया संस्थान से बात करते हुए बताया कि ‘दया बेन के किरदार को वापस नहीं लाने की हमारे पास कोई वजह नहीं है। बीता कुछ समय हम सबके लिए मुश्किलों भरे रहे हैं। अब चीजें थोड़ी बेहतर हुई हैं। 2022 में किसी भी अच्छे समय पर हम दया बेन के किरदार को वापस लाने जा रहे हैं। दर्शक एक बार फिर से जेठालाल और दया भाभी का मनोरंजन देख पाएंगे।‘
क्या दिशा वकानी ही दया बेन का किरदार करेंगी? इस सवाल पर असित मोदी ने कहा, ‘मुझे नहीं पता दिशा वकानी दया बेन के रूप में वापसी करेंगी। दिशा जी के साथ हमारे अभी भी अच्छे रिश्ते हैं। हम एक परिवार की तरह हैं। अब उनकी शादी हो गई है और उनका एक बच्चा है। हर कोई अपनी जिंदगी और जिम्मेदारियों में बिजी हो जाता है। हम सबकी अपनी जिंदगी होती है। उस पर मैं कुछ भी नहीं कहना चाहता लेकिन जो भी दिशा बेन हो या निशा बेन हो लेकिन दया बेन निश्चित रूप से वापस करेगी।‘
बता दें कि ‘तारक मेहता’ का दया बेन किरदार एक आइकॉनिक किरदार बन चुका है। इसे पर्दे पर दिशा वकानी निभाती थीं। 2017 में उन्होंने मैटरनिटी ब्रेक लिया था। उसके बाद उन्होंने शो में वापसी नहीं की।
Read More: Cannes Film Festival में केंद्रीय मंत्री कही ऐसी बात, लोग कर रहे जमकर तारीफ…
Allu Arjun News : जेल में कटेगी अल्लू अर्जुन की…
11 hours ago