टीवी शो ‘कसौटी जिंदगी की’ के लीड एक्टर हुए कोरोना पॉजिटिव, रोकी गई शो की शूटिंग

टीवी शो 'कसौटी जिंदगी की' के लीड एक्टर हुए कोरोना पॉजिटिव, रोकी गई शो की शूटिंग

  •  
  • Publish Date - December 3, 2022 / 05:21 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

मुंबई। टीवी शो कसौटी जिंदगी की 2 के लीड एक्टर पार्थ समथान भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पार्थ ने खुद ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘मैंने अपना कोविड 19 टेस्ट कराया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं सभी से निवेदन करता हूं कि पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए, वे जाकर अपना टेस्ट जरूर कराएं। मैंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। मैं बीएमसी के सपोर्ट के लिए उन्हें धन्यवाद कहता हूं’।

ये भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या को भी हुआ कोरोना, परिवार में सिर्फ जया बच्…

रिपोर्ट्स के मुताबिक पार्थ कुछ अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे और जब उनका टेस्ट हुआ तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही कसौटी जिंदगी की की शूटिंग शुरू हुई थी और सबसे पहले पार्थ ने ही शूट शुरू किया था। पार्थ के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अभी शो की शूटिंग रोक दी गई है।

ये भी पढ़ें: ‘मोला हे आस संविलियन के विश्वास’, दिल जीत लेगी मासूम बच्ची की यह अप…

इस मामले में शो के प्रोड्यूसर्स बालाजी टेलीफिल्म्स ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है। पोस्ट में लिखा है, ‘कसौटी जिंदगी की’ शो का एक टैलेंट कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। उनका इलाज कराया जा रहा है। हमारी पहली प्राथमिकता है कि हम अपने टैलेंट, प्रोडक्शन क्रू और कर्मचारियों के स्वास्थ्य का ख्याल रखें।

ये भी पढ़ें: बिग बी के लिए वीरू ने किया ट्वीट, बोलें- अमित तुम जल्दी ठीक हो जाओ,…