अभिनेत्री एवं रीवा की राजकुमारी मोहिना परिवार सहित हुईं कोरोना पॉजि​टिव, इंस्टाग्राम में दी जानकारी बोलीं 'सो नहीं पा रही' | Corona posi tive, including actress and princess Mohina family of Rewa, said 'So Pa Pa Raati' in Instagram

अभिनेत्री एवं रीवा की राजकुमारी मोहिना परिवार सहित हुईं कोरोना पॉजि​टिव, इंस्टाग्राम में दी जानकारी बोलीं ‘सो नहीं पा रही’

अभिनेत्री एवं रीवा की राजकुमारी मोहिना परिवार सहित हुईं कोरोना पॉजि​टिव, इंस्टाग्राम में दी जानकारी बोलीं 'सो नहीं पा रही'

Edited By :  
Modified Date: December 3, 2022 / 09:30 PM IST
,
Published Date: December 3, 2022 9:30 pm IST

मुंबई। कोरोना वायरस की चपेट में अब ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम अभिनेत्री और रीवा की राजकुमारी मोहिना कुमारी भी कोरोना संक्रमित पाई गईं। मोहिना के अलावा उनके पति सुयश, जेठानी आराध्या, आराध्या के बेटे श्रेयांश, ससुर और मंत्री सतपाल महाराज भी संक्रमित हो गए हैं। अब मोहिना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर अपनी आप बीती बताई है।

ये भी पढ़ें: … तो क्या अमिताभ बच्चन, नसीरुद्दीन शाह, अनुपम खेर जैसे कई दिग्गज कलाकार हो …

मोहिना ने इंस्टाग्राम पर एक नोट लिखा है कि ‘सो नहीं पा रही हूं। ये दिन हमारे लिए काफी मुश्किलों भरे हैं। मैं प्रार्थना करती हूं कि सबकुछ जल्दी ठीक हो जाए। हम ठीक हैं। हमें कोई अधिकार नहीं है कोई शिकायत करने का क्योंकि बाहर ऐसे कई लोग हैं जो हमसे कहीं ज्यादा मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। मैं उन सभी मैसेज, प्यार और प्रार्थना के लिए धन्यवाद करती हूं। ये हमारी मजबूती को बनाए रखता है। मैं आप सभी का दिल से शुक्रिया कहती हूं। सभी को शुक्रिया।’ 

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन के दौरान इन अभिनेताओं ने दुनिया को कह दिया अलविदा.. देखिए

मोहिना ने कोरोना की पुष्टि करते हुए बताया था कि ‘हां, यह सही है कि हमारे परिवार के सात सदस्यों का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है लेकिन अब हम ठीक हैं। अभी हम अस्पताल में हैं। हमें शुरुआती लक्षण दिखे थे, हमने सोचा कि मौसम बदल रहा है ऐसे में ये हो सकता है। कोरोना एकदम जंगल में आग की तरह फैलता चला जाता है। अच्छी बात ये है कि हमारे लक्षण हल्के ही हैं।’

ये भी पढ़ें: प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा बने अभिनेता सोनू सूद का एक और वीडियो आ…

इसके पहले सतपाल महाराज की पत्नी और मोहिना की सास अमृता रावत कोरोना पॉजिटिव पाई गईं थीं। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सतपाल महाराज और उनके परिवार के सभी सदस्यों के साथ ही आवास में काम करने वाले कर्मचारियों के सैंपल जांच के लिए भेजे थे। कुल 41 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इनमें से कुल 22 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

ये भी पढ़ें: अस्पताल के बेड पर वाजिद खान ने गाया सलमान की फिल्म ‘दबंग’ का गाना, …

 
Flowers