कोरोना संक्रमित इस अभिनेता और फिल्म निर्माता का निधन, खबर के बाद सदमे में फिल्म इंडस्ट्री | Corona-infected actor and filmmaker dies, film industry shocked after news

कोरोना संक्रमित इस अभिनेता और फिल्म निर्माता का निधन, खबर के बाद सदमे में फिल्म इंडस्ट्री

कोरोना संक्रमित इस अभिनेता और फिल्म निर्माता का निधन, खबर के बाद सदमे में फिल्म इंडस्ट्री

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 09:47 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 9:47 am IST

चेन्नई। कोरोना संक्रमित तमिल अभिनेता, फिल्म निर्माता और लेखक वेंकट सुभा का शनिवार को निधन हो गया। वह 60 वर्ष के थे। उनके निधन की जानकारी वेंकट सुभा के दोस्त टी शिवा ने ट्विटर के माध्यम से दी।

ये भी पढ़ें: लेस्बियन KISS वाले सीन देकर इंटरनेट में तहलका मचा रही ये एक्ट्रेस, …

अभिनेता वेंकट सुभा का 10 दिन से एक निजी अस्पताल में इलाज रहा था। उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया था, जहां आज सुबह उनका निधन हो गया। इस सूचना से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में सदमे में है।

ये भी पढ़ें: इस 32 वर्षीय फेमस एक्टर का निधन, साइकिल चलाते समय गाड़ी ने मारी टक्…

गौरतलब है कि वेंकट सुभा साउथ फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम था। वो न सिर्फ एक अच्छे अभिनेता थे, बल्कि बेहतरीन स्क्रिप्ट राइटिंग और डायरेक्टर भी थे। वेंकट ने कई तमिल फिल्मों में काम किया है।

ये भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड को ‘चीट’ कर रही थी युवती, टॉयलेट सीट पर मिला कुछ ऐसा, खुल…