कपिल शर्मा को लगा बड़ा झटका, इस कलाकार ने The Kapil Sharma Show को कहा अलविदा!

कपिल शर्मा को लगा बड़ा झटका, इस कलाकार ने The Kapil Sharma Show को कहा अलविदा!! Comedian Sumona Chakravarti says Left The Kapil Sharma Show

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 04:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

नई दिल्ली: Sumona Chakravarti Left The Kapil Sharma Show देश के चर्चित कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो के बंद होने की चर्चा अभी खत्म नहीं हुई कि एक बार फिर ये शो सुर्खियों में आ गया है। दरअसल इस बार शो की चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि एक और एक्ट्रेस ने द कपिल शर्मा शो छोड़ दिया है।

<<*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*>>

Sumona Chakravarti Left The Kapil Sharma Show बता दें कि पिछले कुछ समय से ‘द कपिल शर्मा शो’ को तरह-तरह की खबरें सामने आ रही हैं। अब माना जा रहा है कि कपिल की फेवरेट सुमोना ने उनका साथ छोड़ कर नये शो का दामन थाम लिया है। ये बातें यूंही बिल्कुल नहीं लिखी जा रही हैं । असल में सुमोना के नये शो का प्रोमो सामने आ चुका है। द कपिल शर्मा में अपनी कॉमेडी से लोगों को हंसाने वाली सुमोना एक बंगाली शो में नजर आने वाली हैं।

Read More: अप्रैल से बदल जाएगी इन 4 राशि के जातकों की तकदीर, मिलेगी बड़ी कामयाबी, होगा धनलाभ

Zeezest के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर सुमोना चटर्जी के नये शो का प्रोमो शेयर किया गया है। Zeezest के अपकमिंग शो का नाम शोना बंगाल है, जिसमें सुमोना को बंगाल की खूबसूरती एक्सपोलर करते देखा जाएगा। इस शो में रेट्रो और मॉर्डन का मिलन होते हुए देखा जाएगा। प्रोमो देख कर लग रहा है कि सुमोना अपने नये प्रोजेक्ट को काफी एंजॉय करने वाली हैं।

Read More: दूसरी शादी बार करने जा रही IAS Tina Dabi, खुद किया ऐलान! जानिए कौन हैं उनके हमसफर?

शोना बंगाल 30 मार्च बुधवार से रात 8 बजे Zeezest पर प्रसारित होने वाला है। प्रोमो तो यही इशारा कर रहा है कि सुमोना द कपिल शर्मा छोड़ चुकी हैं। लेकिन अब तक इस पर सुमोना या कपिल शर्मा की ओर से कोई स्टेटमेंट सामने नहीं आया है। जब तक इनकी तरफ से कोई बयान नहीं आता कुछ कहना जल्दबाजी होगा। हां इतना तय है कि सुमोना एक साथ दो-दो शो में तो बिजी नहीं हो सकती है। बाकी सच जानने के लिये थोड़ा सा इंतजार।

Read More: पूरे प्रदेश में आज से शुरू हो रही 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं, ऑफलाइन मोड में होगा एग्जाम