कॉमेडियन कपिल शर्मा फिल्म ‘द क्रू’ में आएंगे नजर, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

कॉमेडियन कपिल शर्मा फिल्म 'द क्रू' में आएंगे नजर, सोशल मीडिया पर दी जानकारी:Comedian Kapil Sharma will be seen in the film 'The Crew'

  •  
  • Publish Date - June 20, 2023 / 01:22 PM IST,
    Updated On - June 20, 2023 / 02:43 PM IST

Comedian Kapil Sharma will be seen in the film ‘The Crew’ : मुंबई। अभिनेत्री तब्बू ने अपनी आगामी कॉमेडी फिल्म ‘द क्रू’ के पहले चरण की शूटिंग पूरी कर ली है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर यह जानकारी दी। इस फिल्म में कॉमेडियन कपिल शर्मा भी अतिथि भूमिका में नजर आएंगे।

read more : Gwalior News : टेंपो-टैक्सी चालक संघ की हड़ताल स्थगित, इस वजह से नाराज हैं चालक 

Comedian Kapil Sharma will be seen in the film ‘The Crew’ : तब्बू ने सोमवार रात कपिल शर्मा के साथ ली गई सेल्फी साझा करते हुए लिखा, ‘आप आए बहार आई। फिल्म ‘द क्रू’ का हिस्सा बनने के लिये दिल की गहराइयों से आपका धन्यवाद कपिल। आपके शो में होने से लेकर आपको मेरे सह-कलाकार के रूप में देखना मेरे लिये हमेशा एक खुशी की बात रही है।’

read more : मैडम प्रेसिडेंट का आसान नहीं था क्लर्क से राष्ट्रपति बनने तक का सफर, एक समय खो दिया था सब कुछ, फिर… 

शर्मा ने कहा कि तब्बू के साथ स्क्रीन साझा करना उनके लिए सम्मान की बात है। कॉमेडियन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘तब्बू जी, मैं आपकी पहली फिल्म से ही आपका प्रशंसक हूं। आपके इस स्नेह के लिए धन्यवाद।’ रिया कपूर और एकता कपूर द्वारा निर्मित ‘द क्रू’ का निर्देशन राजेश कृष्णन कर रहे हैं। फिल्म में करीना कपूर खान, कृति सेनन, दिलजीत दोसांझ के साथ कॉमेडियन कपिल शर्मा भी नजर आएंगे।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें