मुंबई: सिद्धार्थ शुक्ला को टीवी की सबसे चर्चित शो बिग बॉस का विनर घोषित किया गया। विनर के नाम का ऐलान होने के साथ ही विवाद शुरू हो गया है। विवाद शुरू होने के साथ ही कई तरह की बातें सामने आ रही है, कुछ लोग तो इस शो को बायस्ड भी बता रहे हैं। इस विवाद में कलर्स टीवी की की कर्मचारी ने भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि पूरा शो फिक्स्ड है। वहीं, महिला कर्मचारी ने नौकरी तक छोड़ने का ऐलान कर दिया है। अब उसके इस दावे और नौकरी छोड़ने की बात पर कलर्स टीवी ने प्रतिक्रिया देते हुए बड़ा खुलासा किया है।
मिली जानकारी के अनुसार बिग बॉस 13 शो के फिनाले के बाद फेरिहा नाम की एक महिला ने खुद को कलर्स टीवी का कर्मचारी बताते ट्वीट किया है कि मैंने कलर्स टीवी से अपना जॉब छोड़ने का निर्णय लिया है। मैंने क्रिएटिव डिपार्टमेंट में कार्य किया लेकिन मैं शो के फिक्स्ड होने के साथ काम नहीं कर सकती। चैनल कम वोट के बावजूद सिद्धार्थ शुक्ला को विनर बनाने में जुटा हुआ है। सॉरी मैं इसका हिस्सा नहीं बन सकती।
I have decided to quit my job at @ColorsTV. I had a tremendous time working with the creative department but I can’t demean myself being part of a fixed show. The channel is keen on making Siddharth Shukla the Winner despite less votes. Sorry, I can’t be part of it. #BiggBoss
— Feriha (@ferysays) February 15, 2020
Read More: बिग बॉस 14 को होस्ट नहीं करेंगे सलमान? वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
वहीं, फेरिहा के इस ट्वीट पर कलर्स चैनल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि फेरिहा नाम की महिला की ओर से हमारे चैनल, हमारे प्रवक्ताओं और टैलेंट पर उठाए गए सभी दावे बेबुनियाद हैं। इनमें सच्चाई नहीं है। हम चैनल के व्यूअर्स और फैंस से निवेदन करते हैं कि वह ऐसे किसी भी अनाधिकारिक सोर्स की ओर से सामने लाई गईं बातों पर भरोसा ना करें।
— COLORS (@ColorsTV) February 17, 2020
फेरिहा नाम की महिला की ओर से हमारे चैनल, हमारे प्रवक्ताओं और टैलेंट पर उठाए गए सभी दावे बेबुनियाद हैं। इनमें सच्चाई नहीं है। हम चैनल के व्यूअर्स और फैंस से निवेदन करते हैं कि वह ऐसे किसी भी अनाधिकारिक सोर्स की ओर से सामने लाई गईं बातों पर भरोसा ना करें।