मुंबई: CID Actress Vaishnavi Dhanraj: भारत की नामी टीवी एक्ट्रेस से मारपीट का मामला सामने आया है। हैरानी की बात ये है कि एक्ट्रेस ने अपने परिवार वालों पर मारपीट का आरोप लगाया है। इस घटना की जानकारी खुद एकट्रेस ने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर कर दी है। वीडियो में एक्ट्रेस ने शरीर में कई चोट के निशान भी दिखाए हैं।
CID Actress Vaishnavi Dhanraj: दरअसल हम बात कर रहे हैं सीआईडी, तेरे इश्क में घायल और बेपनाह जैसे नामी शो में काम कर चुकी एक्ट्रेस वैष्णवी धनराज की, जिनके एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है। वीडियो में वैष्णवी धनराज कहती हैं कि, ‘हाय, मैं वैष्णवी धनराज हूं. मुझे सच में अभी मदद की जरूरत है। मैं काशीमीरा पुलिस स्टेशन में हूं, मेरे परिवार द्वारा दुर्व्यवहार किया गया और मुझे बहुत बुरी तरह मारा गया। मेरे चेहरे पर और हाथों में ये चोट के निशान हैं। कृपया मुझे मीडिया, समाचार चैनलों में हर किसी से मदद की ज़रूरत है. कृपया आएं और मेरी मदद करें’।
वीडियो में वैष्णवी ने अपने चेहरे और होंठो पर चोट के निशान भी दिखाए। उनके होंठ पर चोट थी और दाहिने हाथ की कलाई पर भी चोट थी। एक्ट्रेस का ये वीडियो देखकर फैंस परेशान हो गए। वहीं इस पोस्ट पर मुंबई पुलिस ने भी रिएक्ट किया। पुलिस ने वैष्णवी धनराज का फोन नंबर मांगा है ताकि वह मामले की जांच कर सकें। अब जल्द ही पुलिस एक्ट्रेस के परिवार वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लेगी।
Read More: 7 prisoners HIV positive: जेल में HIV पॉजिटिव मिले 7 बंदी, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
बता दें कि, वैष्णवी धनराज ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह घरेलू हिंसा का शिकार हो चुकी हैं। यही वजह है कि उन्होंने एक्टर नितिन शेरावत से तलाक ले लिया था। एक्ट्रेस ने बताया था कि उनके पति ने भी खूब मारा था। जिसकी वजह से एक्ट्रेस काफी डर गई थीं और उन्होंने इस रिश्ते को खत्म करने का फैसला किया।
She is #VaishnaviDhanraj, who did TV shows like #CID, #Madhubala, #Bepannaah etc.
Right now she is in #KashimiraPolice station. And she needs help from the media.
I don’t have words to express my gratitude to #MumbaiPolice. You guys are loving, helpful and amazing. Love you
pic.twitter.com/qVTFL0318a — K Himaanshu Shuklaa (@khimaanshu) December 15, 2023