मुंबई । आज ब़ॉलीवुड अभिनेता चंकी पांडे अपना 60 जन्म दिन मना रहे है। चंकी ने ढेर सारी हिंदी फिल्मों में मुख्य अभिनेता के रुप में काम किया। 80 और 90 के दशक के चंकी सफल अभिनेता माने जाते है। 2000 के दशक के बाद अभिनेता को मुख्य अभिनेता के रुप में रोल मिलना बंद हो गया। जिसके चलके उन्हें सपोर्टिंग और छोटे मोटे कॉमिक रोल करने पड़े।
यह भी पढे़ :’90 विधायक एक साथ देंगे इस्तीफा’ सियासी बवाल के बीच राजस्थान से दिल्ली पहुंचे अजय माकन और मल्लिकार्जुन खड़गे
इसे विडंबना ही कहे कि चंकी जैसे स्मार्ट हैंडसम और बेहतरीन अभिनेता को फिल्म इंड्रस्ट्री ने नकार दिया। जिसके चलते वे सीधे मुख्य अभिनेता से चरित्र अभिनेता बन गए। 90 के दशक में गोविंदा को डांस और कॉमेडी के मामलें में सिर्फ चंकी पांडे टक्कर दे सकते थे। दोनों अभिनेता ने साथ में आंखे नाम की फिल्म की। जिसे आज भी काफी ज्यादा पसंद किया जाता था। लेकिन फिल्मकारों ने उनपर भरोसा नहीं जताया।
यह भी पढे़ : 26 september LIVE Update : SDRF की टीम ने टापू पर फंसे 5 लोगों को बचाया
उन्हें लगातार सपोर्टिंग रोल ऑफर होने लगे। जिससे तंग आकर उन्होंने हिंदी फिल्म इंड्रस्ट्री को ही त्याग दी। सालों बाद चंकी लौटे और अपने दूसरे पारी की शुरुआत की। जिसमें उन्हें सिर्फ छोटे मोटे रोल ही मिले। उन्होंने बांग्लादेशी फिल्मों में काम करना शुरू किया, जहां उनकी किसमत चमक उठी। बॉलीवुड में न सही लेकिन वह बांग्लादेश के सुपरस्टार बन गए। बांग्लादेशी सिनेमा में बतौर लीड एक्टर उन्होंने ‘स्वामी केनो असामी’, ‘बेश कोरेची प्रेम कोरेची’, ‘मेयेरा ए मानुष’ जैसी सुपरहिट फिल्में दी।