Chiyan Vikram's health deteriorated, son Dhruv said this, '

Chiyan Vikram की बिगड़ी तबीयत, बेटे ध्रुव ने कही ये बात, ‘आई’ और ‘अपरिचित’ फिल्म में आ चुके हैं नजर

Chiyan Vikram की बिगड़ी तबियत, बेटे ध्रुव ने कही ये बात : Chiyan Vikram's health deteriorated, son Dhruv said this, '

Edited By :  
Modified Date: December 3, 2022 / 11:05 PM IST
,
Published Date: December 3, 2022 11:05 pm IST

मुंबई । Chiyan Vikram’s health deteriorated बीते दिनों चियान विक्रम की तबियत बिगड़ गई। आनन फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस खबर ने सबको चौंका कर रख दिया। फैंस उनकी पीएस वन के टीजर को सेलिब्रेट कर रहे थे। इसी बीच ये खबर आई और खुशी का माहौल गम में तब्दील हो गया। कई मीडिया रिपोर्ट्स के माने तो उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। जिसका इलाज अभी भी चल रहा हैं।

Read more :  अमेरिका और चीन के बीच तनाव खत्म करने के लिए शीर्ष नेताओं ने की मुलाकात, हो सकता है बड़ा एलान!

Chiyan Vikram’s health deteriorated मीडिया में फैल रही इन खबरों का खंडन करते हुए विक्रम के बेटे ध्रुव विक्रम ने कहा  प्रिय प्रशंसक और शुभचिंतक अप्पा को सीने में हल्की तकलीफ थी, जिसके लिए उनका इलाज जारी है। लेकिन उन्हें दिल का दौरा नहीं पड़ा है, जैसा कि झूठी रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है। हम इन अफवाहों को सुनकर दुखी हैं। अभिनेता के बेटे ने आगे लिखा ऐसा कहा जा रहा है, इसलिए हम अनुरोध करते हैं कि इस समय हमारे परिवार भी निजता का ध्यान रखें। हमारे चियान ठीक हैं।

और भी है बड़ी खबरें…

 
Flowers