Best Family Movies on OTT: ओटीटी पर सिर्फ मार-धाड़ या आपत्तिजनक कन्टेंट वाली सीरीज ही मौजूद नहीं हैं बल्कि यहां पर कई साफ सुथरी पारिवारिक फिल्में भी हैं जो आपको अपने बच्चों के साथ जरूर देखनी चाहिए।
गुलमोहत मनोज बाजपेयी और शर्मिला टैगोर जैसे दिग्गज कलाकारों से सजी बेहद ही सहज फैमिली मूवी है जिसमे सिर्फ और सिर्फ परिवार पर ही फोकस किया गया है। ये बेहद ही भावुक फिल्म है जो आपकी आंखों में आंसू ला देती है। हॉटस्टार पर इसे देखा जा सकता है।
इस फिल्म के नाम से साफ है कि ये ज्वाइंट फैमिली के कन्टेंट पर बनी फिल्म है। एक संयुक्त परिवार की क्या ताकत होती है। मल्टी स्टारर ये फिल्म बखूबी बताती है। खास बात ये कि आज के दौर में भी ये उतनी ही प्रासंगिक है जितना ढाई दशक पहले थी।
कभी खुशी कभी गम को रिलीज हुए 2 दशक हो चुके हैं। मल्टीस्टारर ये फिल्म भी परिवार और उसकी अहमियत को दर्शाती है खासतौर से मां बेटे के खूबसूरत रिश्ते को। प्राइम वीडियो पर इसे पूरी फैमिली के साथ बेझिझक देखा जा सकता है।
आज भी फैमिली फिल्मों का जिक्र हो और सलमान-माधुरी की इस फिल्म का नाम शामिल ना किया जाए तो समझिए लिस्ट अधूरी है जनाब। बेहद ही खूबसूरत इस फिल्म को हर किसी को जरूर देखना चाहिए।
इंग्लिश-विंग्लिश शानदार फिल्म है जिसे जितना देखें दिल नहीं भरता। ये फिल्म एक साथ कई स्ट्रॉन्ग मैसेज देती हैं। लिहाजा इसे अपने बच्चों को जरूर दिखाएं और पूरे उन्होंने इस फिल्म से क्या सीखा।
Best Family Movies on OTT: पीकू अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और इरफान खान जैसे दिग्गज सितारों से सजी फिल्म है। एक बेटी जो अपने उम्रदराज पिता की हर जिद पूरा करती है। सोनी लिव पर मौजूद ये फिल्म खूब हंसाती भी है।